Breaking

मशरक नगर पंचायत चुनाव की प्रशासनिक रूप रेखा तैयार,नगर पंचायत क्षेत्र में लगा आचार संहिता

मशरक नगर पंचायत चुनाव की प्रशासनिक रूप रेखा तैयार,नगर पंचायत क्षेत्र में लगा आचार संहिता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो से अधिक बच्चें वाले अभ्यर्थी नही लड़ पायेंगे चुनाव

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक नगर पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ चुनाव की प्रशासनिक रूप रेखा तैयार कर ली गई है।मढ़ौरा डीसीएलआर रविशंकर शर्मा और मशरक बीडीओ मो आसिफ ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फेंस कर मीडिया को बताया कि मशरक नगर पंचायत में मतदान की तिथि 20 अक्टूबर को सुबह सात बजे से पांच बजे संध्या तक और मतगणना 22 अक्टूबर को होगी।

नव गठित मशरक नगर पंचायत में कुल 16 वार्ड का गठन कर 29 मतदान केंद्र बनाए गए है,जिसमे लगभग बीस हज़ार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन मढ़ौरा डीसीएलआर एवं एसडीओ कार्यालय में निर्धारित की गई है।अनुमंडल में नव गठित मशरक नगर पंचायत का चुनाव  चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आरक्षण रोस्टर के अनुसार होगा।जिसमें मुख्य पार्षद का पद पिछड़ा वर्ग (1)अन्य के लिए आरक्षित है, वही उप मुख्य पार्षद का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है।

वार्ड पद के लिए आरक्षण रोस्टर निम्नवत है

वार्ड 1,2,9,13,15, और अनारक्षित अन्य के लिए

वार्ड 3 पिछड़ा वर्ग (1) महिला

वार्ड 4 अनुसूचित जाति अन्य

वार्ड 5, 6 पिछड़ा वर्ग (1) अन्य के लिए

वार्ड 7, 8,10,11 अनारक्षित महिला के लिए

वार्ड 12 अनुसूचित जाति महिला के लिए

वार्ड 16 अनारक्षित अन्य के लिए  आरक्षित है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीएलआर मढ़ौरा ने बताया चुनाव आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार 04 अप्रैल 2008 के बाद से जन्में दो से अधिक बच्चों के माता पिता चुनाव नही लड़ सकते है।

नव गठित नगर पंचायत मशरक के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी को चालान जमा करने के लिए मशरक में दो काउंटर बनाए गए है । नामांकन फार्म निःशुल्क मिलेगा। जबकि नामजदगी का पर्चा मढ़ौरा में निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर कार्यालय में चार उपनिर्वाची पदाधिकारी के समक्ष होगा।

यह भी पढ़े

रोहन के जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होने पर परिवार  में खुशी  

मशरक की खबरें :  अग्निकांड पीड़ित को मिला 9800 सौ का चेक

 पानापुर की खबरें :  लगातार तीसरी बार माले के जिला सचिव बने सभापति 

पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक  

पूर्वजो के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करने का पर्व है पितृपक्ष

उत्पात मचाये दो बंदरों को वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ा

Leave a Reply

error: Content is protected !!