बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर जारी नामांकन के दूसरे दिन भी नहीं दर्ज हुआ कोई नामांकन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नगर पंचायत बड़हरिया के चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शनिवार से ही जारी है। लेकिन आज नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को भी मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद और पार्षद पदों में से किसी भी पद के किसी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन नहीं किया। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार से नामांकन होने लगेगी। दरअसल संभावित प्रत्याशी शपथ पत्र बनवाने के साथ ही आवश्यक कागजात जुटाने में लगे हैं।
वहीं एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि नामांकन की सुगमता को लेकर अलग-अलग पदों के अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं। तमाम काउंटर प्रखंड कार्यालय के प्रथम तल पर ही बने बने हैं। अलबत्ता एक काउंटर हेल्प डेस्क ग्राउंड फ्लोर पर बनाया गया है,जो मेन गेट के ठीक पास है।
जहां अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल करने में आ रही दुविधाओं का समाधान किया जायेगा। एक काउंटर बीडीओ के चैंबर में बना है। प्रथम तल पर बने इस काउंटर पर आरओ सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा की उपस्थिति में मुख्य पार्षद पद का नाम निर्देशन होना है।
जबकि बीपीआरओ सह एआरओ सूरज कुमार के चैंबर में दूसरा काउंटर बना है,जहां उपमुख्य पार्षद पद का नामांकन होना है।वहीं प्रखंड कार्यालय के प्रथम तल पर ही तीसरा काउंटर बना है,जहां एआरओ सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी की उपस्थिति में वार्ड सदस्य पद का नामांकन होना है।
एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर हेल्प डेस्क प्रखंड समंवयक मधुप कुमार के नेतृत्व में बना है,जहां अभ्यर्थियों की समस्याओं को समाधान किया जायेगा। बहरहाल, आज दूसरे दिन मंगलवार को भी एक भी नामांकन नहीं हो सका।
इस मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी चंद्रा, बीडीओ सह एआरओ प्रणव कुमार गिरि,एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार,जेएसएस सह एआरओ कृष्ण कुमार मांझी, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद सहित तमाम पदाधिकारियों सहित प्रधान लिपिक अशोक कुमार, वरीय लिपिक भरत प्रसाद सिंह, नाजिर सुनील कुमार,हरेराम कुमार, मुरारी प्रसाद, शैलेंद्र कुमार,मुकेश कुमार,रविभूषण पंडित, ओमप्रकाश मांझी, विनयप्रकाश पंडित, मनोज कुमार, पूनम यादव सहित अन्य सभी चुनाव कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अमित जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम किया रौशन
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के आगमन से जीरादेई में जगी कई उम्मीदें
महावीरी विजयहाता में एनईईटी (नीट)2022 की परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
वाहन चेकिंग के दौरान कार से विदेशी शराब बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान कार से विदेशी शराब बरामद