हसनपुरा की खबरें : तीसरे दिन में मात्र तीन वार्ड पार्षद पद पर हुआ नामांकन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा नगर पंचायत चुनाव को ले तीसरे दिन मंगलवार को वार्ड पार्षद पद पर एक महिला समेत तीन लोगों ने अपना अपना नामांकन कराया। वार्ड नंबर 1 अरंडा नवादा से उमेश यादव, वार्ड नंबर 4 उसरी बुजुर्ग से पूनम कुमारी पति रामनाथ पासवान तथा वार्ड नंबर 2 उसरी बुजुर्ग से चंदन कुमार महतो ने टेबल नंबर तीन पर मनरेगा पीओ अरविंद कुमार दास के समक्ष नामांकन कराया। वहीं वार्ड नंबर 1 मुख्य पार्षद व टेबल नंबर 2 उप पार्षद पद पर किसी भी अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं कराया। वहीं तीसरे दिन कुल 32 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवाई। नामांकन के बाद समर्थकों ने प्रत्याशियों को फूलमाला पहना कर हौसला बढ़ाया। मौके पर रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार, बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार,नाजिर बालक कुमार के अलावे रमेश यादव, मुन्ना भगत,राजु बैठा, कैसर अंसारी,विष्णु भगत,लिलावती देवी, रमिता देवी, सावित्रा देवी, मुन्नी देवी, नूरजहां खातून, हसबून खातून, बिनोद रावत आदि उपस्थित थे।
हसनपुरा में चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का बीईओ ने किया उद्घाटन।
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के दो केंद्रों पर मंगलवार को पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया। यह दोनों केंद्रों के प्रशिक्षण का शुभारंभ बीईओ डॉ राजकुमारी ने विधिवत दीप जलाकर उद्घाटन किया। उसके बाद अभियान गीत के साथ कार्यशाला का कार्य शुरू हुआ। यह वर्ग एक के छात्र छात्राओं को पठन पाठन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें वर्ग एक के नामित शिक्षक को प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष किया जाएगा।
जहां क्षेत्र से आधा प्राथमिक, मध्य विद्यालयों से नामित शिक्षक के अलावा सभी एचएम शामिल होकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह पांच दिनों तक गैर आवासीय प्रशिक्षण है। जो कि पहला प्रशिक्षण 17 तक चलेगा। एक केंद्र उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हसनपुरा में प्रशिक्षण के प्रशिक्षक अमरनाथ पाठक, श्यामदेव यादव तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रजनपुरा के प्रशिक्षक अरुण कुमार पाठक, विजय कुमार हैं। इसमें धनवती, हसनपुरा, महुअल महाल, रजनपुरा के विद्यालयों के एक प्रतिभागियों में प्रिंस अजय, रजनीश कुमार, जयंती कुमारी, किरण कुमारी, सहीबुन नेशा के अलावा सभी प्रतिभागी व एचएम उपस्थित थे।
55 बालिकाओं का हुआ स्वास्थ्य जांच।
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के सहुली स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम डॉ. महेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें 55 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तत्पश्चात सभी को औषधि वितरण किया। वहीं दो बच्ची विशेष रूप से बीमार पाई गई, जिसको सीवान सदर अस्पताल बेहतर ईलाज के लिए भेज दिया गया। इस कार्यक्रम टीम में डॉ माहे कायनात, एएनएम माधवी कुमारी के अलावे प्रधान लिपिक, वार्डेन सहित रसोइया और बच्चियां उपस्थित थी।
यह भी पढ़े
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
परिवार मिशन विकास अभियान, पूर्णिया पूर्व पीएचसी में मेला का हुआ उद्घाटन:
मशरक की खबरें : मवेशी का चारा काटने चवर में गये शख्स की डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम
मशरक में सरकारी अस्पताल में महिला से स्वास्थ्य कर्मी ने डिलेवरी में वसूला नाजायज राशि
बड़हरिया प्रखंड प्रमुख ने चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया उद्घाटन
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा संगठन के पदाधिकारी व उनके परिवारजनों के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन