Breaking

जिलास्तरीय तरंग मेधा महोत्सव में बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर आयीं सामने

जिलास्तरीय तरंग मेधा महोत्सव में बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर आयीं सामने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान शहर के वीएम हाई स्कूल के सभागार में मंगलवार को जिलास्तरीय तरंग मेधा उत्सव-2022 के तत्वावधान में सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके तहत वर्ग पहेली, पेंटिंग, निबंध, क्विज, आशु भाषण व स्पेलिंग बी कंप्टीशन सहित छह विधाओं के लिए हुई प्रतियोगिताओं में सभी 19 प्रखंडों से प्रत्येक विधा में चयनित दो-दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

 

इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से सबको कायल कर दिया। आशु भाषण प्रतियोगिता में एमपीएस हाई स्कूल पिपरा (हसनपुरा) की प्रतिभागी रिमझिम उपाध्याय ने जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया।

वहीं जीएम हाइ स्कूल गौर (महाराजगंज) के अभिषेक कुमार ने द्वितीय व हाई स्कूल किशुनपुरा (लकड़ी नबीगंज) की सुप्रिया सिद्दीकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में महाराजगंज प्रखंड के राहुल उच्च विद्यालय कर्णपुरा की प्रतिभागी छात्रा संजना कुमारी, पचरुखी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय भटवलिया की दसवीं की गरिमा चित्रांश व दरौली प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसियां के आदित्य कुशवाहा को विजेता घोषित किया गया।

वर्ग पहेली प्रतियोगिता में जीएसवीएम पचरुखी के रुपेश कुमार को प्रथम, बाबा बालनाथ उच्च विद्यालय चिताखाल (गुठनी) की प्रतिभागी सोनम वर्मा को द्वितीय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सादिकपुर कन्या (पचरुखी) की तानिया पासवान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

 

स्पेलिंग बी कंप्टीशन में अपग्रेडेड हाई स्कूल भटवलिया पचरुखी के अंकुश कुमार सिंह को प्रथम, अपग्रेडेड हाई स्कूल कोड़ारी (दरौंदा) की छात्रा माहिया कुमारी को द्वितीय व हाई स्कूल दीनदयालपुर (बड़हरिया) की छात्रा तहरीमा फातिमा नेतीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन छात्रों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से अपने विद्यालयों का नाम रोशन किया।

निबंध प्रतियोगिता में अपग्रेडेड हाई स्कूल कोड़ारी (दरौंदा) की छात्रा बबली कुमारी को प्रथम, अपग्रेडेड हाई स्कूल हथिंगाई (बड़हरिया) को पूजा कुमारी को द्वितीय व अपग्रेडेड हाई स्कल सेमरा (मैरवा) की रिमझिम कुमारी सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

तरंग मेधा महोत्सव के आयोजित प्रतियोगिताओं के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान अशोक कुमार पांडेय की देखरेख सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। उन्होंने प्रतियोगिता की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों में अथाह प्रतिभाएं है,हमें उनकी प्रतिभाओं को निखार कर व्यापक फलक पर लाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि तरंग मेधा उत्सव जैसा कार्यक्रम बच्चों को प्लेटफॉर्म देता है,जहां उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन होता है।

  • इस मौके पर समग्र शिक्षा के उमेश उपाध्याय, बीईओ चंद्रभान सिंह, बीईओ राजकुमारी, मनोज कुमार, शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात,अमित वर्मा, रीतेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, राजीव आनंद,विश्वरंजन कुमार, अजय कुमार पंडित सभी अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!