मशरक की खबरें : लखनपुर गोलम्बर पर बाइक दुर्घटना में एक शख्स घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक महम्दपुर छपरा एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर मंगलवार की रात बाइक सवार को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में थाना पुलिस गश्ती दल जमादार सुमन कुमार के द्वारा भर्ती कराया गया ।
जहां उसकी पहचान कर्ण कुदरिया गांव निवासी स्व साधु शरण सिंह 30 वर्षीय पुत्र चन्द्रशेखर सिंह के रूप में हुआ। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पत्नी से बक झक कर घर से बाइक पर सवार होकर तेजी से निकलें उसी दौरान लखनपुर गोलम्बर पर अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गई जिसमें घायल हो गए वही अचेतावस्था में थाना पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया।
चुनावी तैयारी:नगर पंचायत चुनाव काे लेकर डीएसपी ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए दिशा-निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा थाना स्तर पर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा से थाना स्तर पर नगर पंचायत चुनाव को की गयी तैयारियों की समीक्षा की गई वहीं डीएसपी मढ़ौरा ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश चुनाव को लेकर दी। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है सभी पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर ले और उसका एक रोड मैप तैयार कर ले।
सुरक्षा की सारी तैयारी पहले ही कर वरीय पदाधिकारियों को सुचित करें। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान सरकार की ओर से जो भी मानक निर्धारित किए गए हैं, उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण चुनाव करने की अपील करने का भी निर्देश दिया।
मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष नगर पंचायत चुनाव संपन्न करवाना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर हैं और सभी लोग प्रसाशन की मदद करें। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन कि ओर से कुछ लोगों को थाना बदर किया जाएगा। यह निर्णय बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत नगर पंचायत चुनाव में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की प्रक्रिया पूर्ण पंचायत चुनाव के अंतिम चरण होने तक के लिए लागू रहेंगी।
यह भी पढ़े
पत्नी की हत्या के जुर्म में पति को जेल
चौथे दिन मिला मोरा से गायब हुआ दस वर्षीय बच्चा, बड़हरिया से मिलने से परिजनों में खुशी
सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को दिया 12 सूत्री मांग का पत्र