कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने की बड़हरिया कांड की निंदा, प्रशासन को ठहराया जिम्मेवार
श्रीनारद मीडिया , सीवान (बिहार)
बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदनमोहन झा के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ विधुशेखर पांडेय और पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दूबे के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस नेताओं का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बड़हरिया पुरानी बाजार और पश्चिम टोला में मामले का जायजा लिया।
कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि जब अखाड़ा जुलूस मस्जिद के सामने निर्धारित समय पर पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया,जहां पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात नहीं था। यदि प्रशासन पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए अलर्ट रहता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती।
उन्होंने कहा कि पहले से ही घटना की साजिश रची गयी थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन को खबर तक नहीं थी।उन्होंने कहा कि वहां पुलिस प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रहना चाहिए था। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को जेल भेजकर प्रशासन अपनी गलती पर पर्दा डालना चाह रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त किया जाय और निर्दोष लोगों के ऊपर से मुकदमा वापस लिया जाय। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवधारी दुबे, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, वरीय कांग्रेस नेता शमीम अहमद खान, प्रो तारिक सूजा, कांग्रेस अध्यक्ष बच्चा सिंह, प्रो नूर आलम, नरेंद्र गिरि, जयराम पर्वत, ईद मोहम्मद आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
चेहुल्लुम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति बैठक में सौहार्द की अपील
रामगढ़ पुलिस एसओजी टीम एवं सर्वलाइंस टीम का सराहनीय कार्य
दहेज प्रताड़ना मामले में पति गिरफ्तार