नाबालिग का दरिदों ने अगवा कर दो दिनों तक किया दुष्कर्म
अपराधी चाकू से कर रहे हैं वारदात
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मझौलिया एक गांव की दुकान पर दवा खरीदने गयी नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत मझौलिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान तेज कर दिया है. गांव के लोगों ने बताया कि जब लड़की घर पहुंची तो उसकी हालत काफी खराब थी. पीड़िता का रोना सूनकर लोगों के आंखों से आंसू निकल गये.
पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने देते हुए बताया कि मामले में आरोपितों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत थाना में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. अभियुक्तों में सेनुवरिया वार्ड नंबर 3 निवासी मनोज दास की पत्नी सहित पांच लोग शामिल हैं. इसमें बेतिया का भी एक आरोपित का नाम है. पीड़िता की मां ने आवेदन में लिखा है कि पिछले दिनों मेरी नाबालिग पुत्री गांव के ही दुकान से दवा खरीदने गई थी, लेकिन आरोपितों ने उसे जबरन हाथ पकड़कर अपने घर ले गए. दो दिन बाद बेतिया स्कॉर्पियो से हमारी पुत्री को मुंह बांधकर ले जाया गया, जहां पर दो दिन रखकर लगातार दुष्कर्म किया गया.
आरोपियों के चंगुल से भागकर घर पहुंची बच्ची
पीड़िता की मां ने बताया कि किसी तरह पिछले दिनों मंगलवार को मेरी पुत्री उनकी चंगुल से निकलकर करीब चार बजे वाली बस से घर पहुंच गई. तब जाकर सारी आपबीती बताई. इसको लेकर मैंने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया की पीड़िता को 164 के बयान व मेडिकल जांच के लिए बेतिया भेज दिया गया है. वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
अपराधी चाकू से कर रहे हैं वारदात
तिलकामांझी चौक से लॉ कॉलेज की गली दो थानों के बीच पड़ती है. गली में हर तरह की दुकानें है, जहां सुबह से रात तक ग्राहक आते जाते हैं. गली के एक छोर में आधा दर्जन से ज्यादा युवा खुलेआम गांजा का कस मार चाकू के दम पर कैसे लोगों को लूट नशा का कीमत वसूल किया जाये इसका प्रशिक्षण लेते हैं. नशे के लती इन युवाओं का खौफ यहां इतना है कि कोई दुकानदार इनके खिलाफ आवाज बुलंद नहीं कर पाते हैं. कुछ ने ऐसा साहस किया, लेकिन मारपीट के बाद वह शांत हो गये.
लोगों ने कहा, जीना हो गया मुश्किल
गली में दुकान चलाने वाले कुछ दुकानदारों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इन युवकों की वजह से रोजगार प्रभावित हो रहा है. सुबह होते ही छह से सात की संख्या में यह युवक दुकान के सामने आ जाते हैं. शाम तक यहां गंजा, ब्राउन शूगर का यह लोग सेवन करते हैं. इन सभी के हाथ में चाकू होता है, जिसका उपयोग यह लोग गांजा काटने के लिए करते हैं. इन लोगों के पास जब रुपया नहीं होता है, तो चाकू दिखा कर कभी दुकानदार तो कभी ग्राहक से रुपया वसूल करते हैं. इससे यहां ग्राहकों का आना कम हो गया है.
बरारी थाना पुलिस का क्षेत्र, नहीं होती गश्ती
ट्रैफिक सिग्नल के समीप की यह गली बरारी थाना क्षेत्र में आती है. तिलकामांझी थाना सबसे नजदीक है. इसके बाद भी पुलिस की यहां गश्ती नहीं होती है, जिससे इन युवाओं का मनोबल बढ़ा है.
दुर्गा पूजा के बाद चलाया जायेगा जागरूकता अभियान
एसएसपी ने बताया कि युवाओं में तेजी से नशे की लत का मामला सामने आ रहा है. पहले भी नशे के खिलाफ हम लोगों ने अभियान चलाया था. अब दुर्गा पूजा के बाद एक बार फिर से इस अभियान को चलाया जायेगा. समाज के लोग नशेड़ी से परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है.