हसनपुरा नगर पंचायत के पांचवें दिन भी चेयरमैन व उप चेयरमैन का नही खुला खाता
पांचवे दिन 16 वार्ड पार्षद पद पर हुआ नामांकन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा नगर पंचायत चुनाव को ले पांचवे दिन गुरुवार को वार्ड पार्षद पद पर 16 लोगों ने अपना-अपना नामांकन कराया। जलालपुर से नईम अशरफ वार्ड 17, हसनपुरा से ओमजी प्रसाद, वार्ड 13,रुखशार खातून वार्ड 16,मालती देवी वार्ड 13,
मोहमद इस्माइल वार्ड 11,शाहीद सिद्दीकी वार्ड 13,नईमा परवीन वार्ड 13, मेहदी हसन वार्ड 11, अरंडा से इजहारुल हक वार्ड 9,अन्नू देवी वार्ड 12,सद्दाम अली वार्ड 7,प्रिती कुमारी वार्ड 6, राधिका देवी वार्ड 12, मलाहीडीह से लक्ष्मी देवी वार्ड 15 व उसरी बुजुर्ग वार्ड 3 से ज्ञांती देवी ने टेबल नंबर तीन पर मनरेगा पीओ अरविंद कुमार दास के समक्ष नामांकन कराया।
वहीं पांचवें दिन कुल 28 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवाई। नामांकन के बाद समर्थकों ने प्रत्याशियों को फूलमाला पहना कर हौसला बढ़ाया।
मौके पर रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार, बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वर राम,बीसीओ मिथलेश कुमार, नाजिर बालक कुमार, विजय कुमार के अलावे थाने के पुअनि अमरेंद्र कुमार व सअनि हरिशंकर राय सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में हसनपुरा के तीन छात्र-छात्राएं रहे अव्वल
बीडीओ ने स्वच्छाग्रहियो के साथ की बैठक
चोरी की बकरी से ला दी स्कॉर्पियो छोड़ भागे चोर, लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया 10 बकरी
सब्जी लाने गया किशोर गायब, दर्ज हुई प्राथमिकी, परिजन परेशान
झपट्टा मारकर मोबाइल छिनतई करना पड़ा मंहगा