सिधवलिया की खबरें : शक्ति केंद्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के डुमरिया स्थित रामपुरवा गांव एवम् शेर सधुनी के मठिया के प्रांगण में भाजपा के सिधवलिया मंडल के अंतर्गत शक्ति केंद्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता डुमरिया के पूर्व मुखिया विनय यादव ने किया l सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बूथ का सशक्तिकरण करना अति आवश्यक है l
यही मंत्र चुनाव में जीत कराता है l इसलिए बुध को मजबूती बनाना अति आवश्यक है l पूर्व विधायक श्री तिवारी ने कहा कि जब से महागठबंधन में चाचा -भतीजे की सरकार बनी है तब से बिहार में जंगल राज 2 शुरू हो गया है जिसका पोल बेगूसराय की घटना खोलती है l उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नही होने वाला l जहां एन डी ए की सरकार विकास की राह पर अग्रसर थी , वही महागठबंधन की सरकार फिर एक बार गुंडाराज स्थापित करने लगा है l यदि बिहार में जो भी अबतक विकास हुआ वो केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण हुआ l
वहीं, सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधान पार्षद हरि सहनी ने कहा कि संगठन की मजबूती ही भाजपा की कुंजी है क्योंकि एक बुध अध्यक्ष ही संगठन के बल पर भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है l अन्य पार्टियां तो अपने परिवार और पुत्र को देखती है l उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध है जिसका कारण है कि बिहार में 2020 के चुनाव में सबसे अधिक सीट पाकर भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना दिया l नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा होने वाला नही है l सम्मेलन को भाजपा नेता राजू सिंह ,विनय यादव ,संजय सिंह ,प्यारेलाल,काशीनाथ राय सहित अन्य नेताओं ने सन्वोधित किया l मौके पर दीपक सहनी , रिमांशु राय रजनीश राय आदि थे l
संदिग्ध स्थिति में महिला को किया गया रेफर
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बिशुनपुरा गांव की 25 वर्षीय प्रतिमा देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया। महिला के मुंह से झाग निकलने की स्थिति में उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है।
सिधवलिया में सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेयां गांव में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों में अनुज कुमार एवं संदीप कुमार यादव शामिल हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
शराब के नशे में हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने बरहीमा चौक के समीप शराब के नशे में हंगामा कर रहे पिपरा गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।
यह भी पढ़े
हसनपुरा नगर पंचायत के पांचवें दिन भी चेयरमैन व उप चेयरमैन का नही खुला खाता
हसनपुरा स्थित सेंट्रल बैंक परिसर में जीविका समूह की हुई बैठक
जिलास्तरीय तरंग प्रतियोगिता में हसनपुरा के तीन छात्र-छात्राएं रहे अव्वल
चोरी की बकरी से ला दी स्कॉर्पियो छोड़ भागे चोर, लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया 10 बकरी