मशरक में जमीन समेत अन्य दस्तावेजों की रजिस्ट्री के लिए फ्री बस सेवा, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को होंगी सहूलियत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
अगर आप मशरक, पानापुर, इसुआपुर, तरैया में रहते हैं और जमीन खरीदने या बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल 19 सितम्बर से शुरू हो रहीं फ्री बस सेवा को अवर निबंधन कार्यालय मशरक के क्षेत्रों में शुरू की जा रही है।
खास तौर पर यह फ्री बस सेवा सिर्फ उन्हीं लोगों को मुहैया कराई जाएगी, जो अपनी जमीन की बिक्री या खरीद के लिए अवर निबंधन कार्यालय या रजिस्ट्री कार्यालय मशरक आना और जाना चाहते हैं।
ऐसे में रजिस्ट्री कार्यालय कि यह बस उन्हें घर से अवर निबंधन कार्यालय तक लाएगी और निबंधन हो जाने के उपरांत वापस उन्हें घर तक छोड़ेंगी। यह सारी जिम्मेदारी कार्यालय की होगी और पूर्णतया निशुल्क होंगी।
अवर निबंधन कार्यालय मशरक के रजिस्ट्रार अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि अवर निबंधन कार्यालय मशरक में दो रूटो पर बस सेवा शुरू की गई है जो 19 सितम्बर से विधिवत शुभारंभ हो जाएंगी। इस सेवा का नाम रजिस्ट्री शटल रखा गया हैं
यह भी पढे़
मिया खलीफा ने बटन ओपन शर्ट और बिकिनी पहन किया बोल्ड डांस
लुप्त हुए चीतों को दूसरे देशों से ला कर यहां बसाना कितना कारगर ?
26 दिनों तक चले ईलाज के बावजूद भी नही बच पाया घायल बिजली मिस्त्री बबन पटेल
Raghunathpur:कृषि समन्वयक पर अवैध वसूली करवाने का मुखिया ने लगाया आरोप