अकाउंटिंग में कैरियर के लिए स्किल का विकास भी जरूरी है
टैक्स4वेल्थ द्वारा स्किल विकास जागरूकता मिशन के तहत जेड ए इस्लामिया पीजी कॉलेज में कैरियर मेंटरिंग संवाद सत्र का आयोजन
सहायक प्रोफेसर श्री राजेश पाठक, मोहमद इलियास और शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने संवाद सत्र को किया संबोधित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डिग्री महत्वपूर्ण है लेकिन स्किल यानी कौशल विकास भी वर्तमान आर्थिक परिवेश में बेहद महत्वपूर्ण हो चुका है। जॉब चाहिए तो आपके पास स्किल भी होना चाहिए। जॉब की सुरक्षा और स्थायित्व के लिए भी स्किल की विशेष भूमिका है। जॉब में रहने के दौरान पदोन्नति और वेतन वृद्धि का आधार भी आपका स्किल ही होता है। इसलिए बेहतर है कि आज के युवा स्किल विकास के महत्व को समझें और अपने स्किल के विकास के हर उपलब्ध अवसर का लाभ उठाएं।
ये बातें प्रख्यात शिक्षाविद् और टैक्स4वेल्थ के सीनियर कंसल्टेंट श्री गणेश दत्त पाठक ने गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नियंत्रणाधीन जेड ए इस्लामिया पीजी कॉलेज में आयोजित कैरियर मेंटरिंग संवाद में कही। इस अवसर पर कॉलेज के कॉमर्स विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री राजेश पाठक और मोहम्मद इलियास सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
इस संवाद सत्र के आयोजन के लिए मार्गदर्शन टैक्स4वेल्थ के सीईओ श्री हिमांशु कुमार जी द्वारा मिला। इस अवसर पर एक संवाद सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें कॉलेज के कॉमर्स स्टूडेंट्स ने श्री गणेश दत्त पाठक से कैरियर संबंधी कई सवाल पूछ कर अपने जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
इस अवसर पर जेड ए इस्लामिया पी जी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर श्री राजेश पाठक ने कहा कि कैरियर के प्रति संजीदगी समय की आवश्यकता है। बेहतर कैरियर के लिए डिग्री और स्किल विकास में संतुलन जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए तमाम विकल्प सामने आ रहे हैं। उन्हें इन विकल्पों की पड़ताल सावधानीपूर्वक कर लेना चाहिए। लेकिन कैरियर के प्रति मंथन जरूरी है। इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्रोफेसर मोहम्मद इलियास ने कहा कि समय में बहुत तीव्र गति से परिवर्तन हो रहा है। इसलिए छात्रों को कैरियर के संदर्भ में बेहद सतर्क और जागरूक होना चाहिए। कैरियर के बारे में जो भी अच्छी जानकारी मिले उसपर मंथन करना चाहिए।
कॉलेज में संवाद सत्र में भाग लेते हुए शिक्षाविद् श्री गणेश दत्त पाठक ने कहा कि आनेवाले दिनों में नए राजमार्गों और एक्सप्रेस वे से सिवान के जुड़ाव के बढ़ने से सिवान में भी आर्थिक विकास की परिस्थितियां बन रही हैं। साथ ही, इनकम टैक्स और जीएसटी रिटर्न फाइलिंग की अनिवार्यता भी बढ़ती जा रही है।
ऐसे में निकट भविष्य में भारी संख्या में अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स की आवश्यकता उत्पन्न होगी। इस सुअवसर का लाभ वहीं युवा उठा पाएंगे, जो अकाउंटिंग स्किल को विकसित कर लेंगे। अकाउंटिंग स्किल विकसित करने के लिए निश्चित तौर पर टैक्स4वेल्थ का सर्टिफाइड कॉरपोरेट अकाउंटेंट कोर्स एक अच्छा अवसर है। इस कोर्स के पाठ्यक्रम को देश के प्रख्यात चार्टेड अकाउंटेंट ने अपने कार्यानुभवों के आधार पर तैयार किया है। इस कोर्स तथा टैक्स4वेल्थ के अन्य कोर्सेज में ज्यादा फोकस स्किल के विकास पर ही रखा गया है। वर्तमान दौर में स्किल का विकास अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े
यह भी पढे
मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में घायल कांग्रेस नेता के घर पहुंचे बनियापुर राजद विधायक, जाना हाल चाल
गांव के बीच सड़क पर वर्षो से जल जमाव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आई आई टी पास कर भगवानपुर का निर वैर ने क्षेत्र का नाम किया रौशन