बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के लिए उमड़ी भीड़, 26 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा
* अभी तक 31 उम्मीदवार कर चुके हैं नामांकन
* शुक्रवार को चैयरमैन पद के लिए तीन,एक वाइस चैयरमैन के लिए एक व पार्षद के लिए 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के लिए शुक्रवार को बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही विभिन्न पंचायतों से अभ्यर्थी अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिला के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे।
वहीं पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह की चाची बिंदा देवी,पूर्व मुखिया सुनील कुमार की मां प्रभा देवी और पूर्व मुखिया नसीम अख्तर की पत्नी रुखसाना खातून ने अपने-अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे।
जहां वरीय डिप्टी कलेक्टर सह निर्वाची पदाधिकारी वृषभानु कुमारी चंद्रा की देखरेख में मुख्य पार्षद पद के लिए बिंदा देवी, प्रभा देवी और रुकसाना खातून ने नाम निर्देशन किया। वहीं बीपीआरओ के चैंबर में एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार की देखरेख मुर्गियाटोला के रहीमुद्दीन खान की पत्नी सलमा खातून ने वाइस चैयरमैन पद के लिए नामांकन कराया।
वहीं जेएसएस सह एआरओ कृष्ण कुमार मांझी के समक्ष वार्ड पार्षद पद के लिए 22 उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन किया। जिनमें खानपुर वार्ड नंबर-3 से बिंदु देवी, परसवा टोला वार्ड नंबर-13 से माहे तलत, खानपुर वार्ड नंबर-3 से गायत्री देवी,खानपुर वार्ड नंबर-3 से जूली देवी,बड़हरिया वार्ड नंबर-8 से मनोज कुमार, बड़सरा वार्ड नंबर-2 से संदीप कुमार
बड़हरिया वार्ड नंबर-9 से शंकुतला देवी,परसवा टोला वार्ड नंबर-13 से सादरुन निशा, सुरहियां वार्ड नंबर-10 से शरीफ मियां, बड़सरा वार्ड नंबर-2 से दीपक कुमार, बड़हरिया वार्ड नंबर-सात से सूरज कुमार, सुरहियां वार्ड नंबर-11 से आमना खातून सहित 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया।
एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि अभ्यर्थियों के सुविधा को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर में अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग आधा दर्जन काउंटर बनाये गये हैं।
वहीं अभ्यर्थियों के नामांकन से संबंधित कागजातों की जानकारी के लिए प्रखंड मुख्यालय के बाहर विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन बनाया गया है।
हालांकि काउंटर पर किसी प्रकार का भीड़ भाड़ उत्पन्न नहीं हो जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि बड़हरिया के नगर पंचायत बड़हरिया चुनाव के लिए 10 सितंबर से नामांकन दाखिला का कार्य शुरू किया गया है जो 19 सितंबर तक चलेगा।
इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, अशोक कुमार, भरत प्रसाद सिंह, कुमार चित्रांश, रविभूषण पंडित, पंकज कुमार, हरिओम, हरेंद्र पंडित,हरेराम कुमार, मुरारी प्रसाद,अवधेश कुमार, सदफ महफूज,रंजीत कुमार, महफूज आलम आदि उपस्थित थे।
यह भी पढे़
जब राज्य 800 करोड़ खर्च कर रही है तो केन्द्र से 180 करोड़ रुपये लेने की क्या जरुरत है–नीतीश कुमार
अकाउंटिंग में कैरियर के लिए स्किल का विकास भी जरूरी है
सिधवलिया बाजार से बलडीहा जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने से यात्री परेशान
शहीद स्मारक में वृक्षारोपण कर मनाया गया अभियन्ता दिवस:-ई. विजय राज व ई. चांदनी प्रकाश