हसनपुरा में छठें दिन 6 मुख्य पार्षद व 5 उप पार्षद सहित 60 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा  दाखिल किया

हसनपुरा में छठें दिन 6 मुख्य पार्षद व 5 उप पार्षद सहित 60 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा  दाखिल किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):

नगर पंचायत चुनाव को ले प्रखंड मुख्यालय परिसर में चल रहे नामांकन के छठें दिन यानी शुक्रवार को मुख्य पार्षद व उप पार्षद पद पर अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया।

जहां टेबल-1 पर मुख्य पार्षद के छह अभ्यर्थियों यथा पायल देवी, शिवानी कुमारी, नाजमी खातून, सकीना बीबी, कमला देवी, राजकुमारी ने नामांकन कराया। वही टेबल-2 पर उप पार्षद का नामांकन पत्र लिया गया।

जहां सरिता देवी, गीता देवी, सुगान्ति देवी, श्रीमती किरण देवी, तबस्सुम रजा ने अपना-अपना उप पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

जबकि टेबल-3 पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरबिंद कुमार दास के समक्ष उसरी बुजुर्ग वार्ड संख्या 05 से निर्मला देवी, अरंडा वार्ड संख्या 12 से स्मिता चौधरी, फूलमती देवी, ललिता पासी, आशा देवी व अन्य, उसरी बुजुर्ग वार्ड संख्या 03 से विद्यावती देवी व जैतून खातून, उसरी बुजुर्ग वार्ड संख्या 4 से अनिता कुमारी, हसनपुरा वार्ड संख्या 04 से मीना देवी, हसनपुरा वार्ड संख्या 9 मोहम्मद नसीम,

अरंडा फरजाना खातून 8, मलाहिडीह वार्ड संख्या 10 से सीता कुमारी, गीता देवी 5, महमद अतिउल्लाह 17, गुलशन खातून 6, सहित कुल 60 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन कराया।

वही छठें दिन शुक्रवार को 16 अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाया। छठें दिन अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभ्यर्थी वारिश में भींगकर अपना अपना नाम नामांकन कराया।

मौके पर रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार, बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, बीसीओ

मिथलेश कुमार, नाजिर बालक कुमार, विजय कुमार के अलावे थाने के पुअनि अमरेंद्र कुमार व सअनि हरिशंकर राय सहित अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।

 

यह भी पढे़

बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के लिए उमड़ी भीड़, 26 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा

जब राज्य 800 करोड़ खर्च कर रही है तो केन्द्र से 180 करोड़ रुपये लेने की क्या जरुरत है–नीतीश कुमार

अकाउंटिंग में कैरियर के लिए स्किल का विकास भी जरूरी है

सिधवलिया बाजार से बलडीहा जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने से यात्री परेशान

शहीद स्मारक में वृक्षारोपण कर मनाया गया अभियन्ता दिवस:-ई. विजय राज व ई. चांदनी प्रकाश

Leave a Reply

error: Content is protected !!