राजू और शंभू का सपना करेगे साकार- भाकपा माले
कमरेड राजू और शंभू का 24 वां शहादत दिवस मना
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के रौजा गढ़ पर शुक्रवार को कामरेड शंभू यादव व राजू प्रसाद की 24 वी शहादत दिवस मनायी गयी। वही शहीद मेला को संबोधित करते हुए भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य नईमुदिन अंसारी ने कहा कि आज हम ऐसे समय में कामरेड राजू और कामरेड शंभू की शहादत दिवस मना रहे हैं जब देश में एक तानाशाह सरकार सत्ता में बैठी है देश में हिंदू और मुसलमानों के बीच आपसी सद्भाव को खराब किया जा रहा है।
हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने की कोशिश किया जा रहा है। देश के विकास पर बात न करके केवल टीवी में हिंदू और मुसलमानों के बातों पर डिबेट कराया जा रहा है। देश में महंगाई चरम पर है। खाने की वस्तुएं पर जीएसटी लगा दिया गया। जिसके आज महंगाई बढ़ गया है। नौजवानों के पास रोजगार नहीं है।
नौजवान दर-दर भटक रहे हे। देश के तमाम सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है। ऐसे तानाशाह सरकार तो को सत्ता से उतार फेंकना होगा। भाकपा माले के जिला स्थाई कमेटी सदस्य जुगल किशोर ठाकुर ने कहा कि हसनपुरा के गरीबों की मुक्ति की आवाज नौजवानों के रोजगार के सवाल छात्रों की शिक्षा के सवाल किसानों को खाद यूरिया के सवाल को लेकर के हमेशा से कामरेड राजू और शंभू गरीबों को संगठित करने का काम किया करते थे।
1999 में लोकसभा का चुनाव हो रहा था उसी समय गरीबों मजदूरों को गोलबंद करने और भाकपा माले के पक्ष में वोट दिलवाने के लिए गांव में बैठक कर रहे थे। बैठक से लौटने के दौरान समांती अपराधी ताकतों ने उनको हत्या कर दी। लेकिन उनका शरीर हम लोग के बीच में नहीं है, लेकिन हम लोग उनको याद करते हुए उनको विचारों को गांव-गांव ले जाते हैं। उनको सपने को साकार करने के लिए गांव के लोगो को संगठित कर रहे है।
वही सभा को संबोधित करते हुए एपवा जिला सचिव और भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सोहिला गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं के पक्ष में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। लेकिन बिलकिस बानो जिनके साथ बलात्कार हुआ उनके परिवारों के लोगों की हत्या कर दिया गया। उनके हत्यारे को आज रिहा किया जा रहा है। रोज-रोज महिलाओं का बलात्कार हो रहा है और सरकार सत्ता में बैठी है। सरकार बलात्कारियों के पक्ष में तिरंगा यात्रा निकाल रही है, बलात्कार में आर एस एस द्वारा महिलाओं के कपड़े को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
ऐसी एक पुरुषवादी मानसिकता के खिलाफ देश के महिलाओं को एकजुट होना होगा। वही शहीद मेला में भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, जय शंकर पंडित, इंकलाबी नौजवान सभा कार्यकारिणी सदस्य जयनाथ यादव, जिला सचिव किसान सभा दयानंद यादव, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य, उमेश बारी हसनपुरा प्रखंड सचिव, व्यास यादव, सिसवन प्रखंड सचिव जोगिंदर जादव, जिला कमेटी सदस्य मुकेश कुशवाहा, राज्य कमेटी सदस्य, विकास यादव, आइसा जिला अध्यक्ष सहित तमाम साथियों ने संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
हसनपुरा में छठें दिन 6 मुख्य पार्षद व 5 उप पार्षद सहित 60 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
जब राज्य 800 करोड़ खर्च कर रही है तो केन्द्र से 180 करोड़ रुपये लेने की क्या जरुरत है–नीतीश कुमार
अकाउंटिंग में कैरियर के लिए स्किल का विकास भी जरूरी है