सीवान की बेटी डॉ निवेदिता प्रियदर्शिनी का अमेरिका में चयन होने से जिले का नाम हुआ रौशन
अमेरिका के अलबामा स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरियल रिसर्च एसोसिएट के पद पर हुआ चयन
कैंसर के लिए अनुसंधान के साथ छात्रों को बायो टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षित करेंगी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सिवान जिला के आंदर प्रखंड के घेराई गाँव की निवासी डॉ निवेदिता प्रियदर्शिनी का अमेरिका के अलबामा स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरियल रिसर्च एसोसिएट के लिए चयन हुआ है। निवेदिता वहाँ कैंसर के लिए अनुसंधान के साथ छात्रों को बायो टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षित करेंगी। निवेदिता वर्तमान में पटना विमेंस कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं । निवेदिता ने वनस्थली विद्यापीठ से बायो टेक्नोलॉजी में मास्टर्स इन साइंस और CSIR-CMERI दुर्गापुर से डॉक्टरेट किया है।
निवेदिता के दादाजी परशुराम दुबे (भूतपूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी) और दादी (कलावती देवी) काफी प्रफुल्लित है और उसके सफल जीवन की शुभकामना की शुभाशीष देते नहीं अघाते।
निवेदिता के पिता मनोज कुमार और माता कुमुद द्विवेदी काफी गर्वान्वित महसूस करते हुए कहते हैं कि निवेदिता की यह कामयाबी हमारे गाँव और जिले में मिसाल बनेगी और उम्मीद है कि समाज की लड़कियाँ उससे प्रेरणा लेकर अपने परिवार और जिला का नाम रोशन करेंगी।
निवेदिता कैंसर अनुसंधान में सहयोग करके समाज की सेवा करना चाहती है।
निवेदिता अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने माता-पिता और दादा-दादी को देना चाहती है, जिन्होंने पढाई को महत्व दिया। निवेदिता का कहना है कि उसके आज की उपलब्धि उसके पीएचडी गाइड डॉ नृपेन चंदा (प्रिंसिपल साइंटिस्ट, CSIR-CMERI) और डॉ नागाहनुमाई (डायरेक्टर , CMTI बेंगलुरु ) के वजह से है, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। वो अपने भाई-बहन (अनुराग, अंकिता और अलंकार) और अपने परिवार के सभी सदस्य को भी श्रेय देती है, जिन्होंने हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
यह भी पढ़े
समाजसेवी स्व सकलदेव सिंह का 21 सितम्बर को होगा मूर्ति का अनावरण
पैंथर मोबाइल के जवानों को अपराधियों ने मारा चाकू और गोली, गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर
राजू और शंभू का सपना करेगे साकार- भाकपा माले
हसनपुरा में छठें दिन 6 मुख्य पार्षद व 5 उप पार्षद सहित 60 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया