पंचायत से लेकर राज्य सरकारें बदली लेकिन नही बदली तो खुंझवा पंचायत के सड़को की तस्वीर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर प्रखंड के खुंझवा पंचायत सरकार से लेकर बिहार सरकार बदल गई लेकिन नही बदला तो खुंझवा पंचायत के वार्डो की सड़को की बदहाली.पतार-चकरी मुख्य मार्ग से वार्ड संख्या 5 में जाने वाले रास्ते से करीब 50 परिवारों को बरसात के दिनों में जलजमाव व नाली की गंदी पानियो को पार करते हुए जाना पड़ता है।
वो भी तब जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत,स्वस्थ्य भारत निर्माण की बात करते नही थकते हैं
।ग्रामीण बताते हैं कि जलजमाव को चुनावी मुद्दा बनाते हुए इस ईंटकरण पर वर्तमान मुखियापति राजकिशोर चौरसिया ने चुनाव से पहले मिट्टी डलवा दिया जिसकारण यह रास्ता आज कीचड़मय हो गया है और चलना भी दूभर हो गया हैं.
चुनाव जीते करीब एक साल होने को हैं लेकिन न जाने क्यों इस रास्ते पर वार्ड,मुखिया, बीडीसी,जिलापरिषद सदस्य,विधायक और सांसद का ध्यान नही जाता या कही अल्पसंख्यक समुदाय के निवासियों के घरों के तरफ जाने वाले रास्ते को न बनवाकर विकास से वंचित रखा जा रहा है।
इस सम्बंध में मुखियापति का पक्ष जानने का प्रयास असफल रहा।
यह भी पढ़े
सीवान की बेटी डॉ निवेदिता प्रियदर्शिनी का अमेरिका में चयन होने से जिले का नाम हुआ रौशन
समाजसेवी स्व सकलदेव सिंह का 21 सितम्बर को होगा मूर्ति का अनावरण
पैंथर मोबाइल के जवानों को अपराधियों ने मारा चाकू और गोली, गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर
राजू और शंभू का सपना करेगे साकार- भाकपा माले