कृमिनाशक पौधों और क्योरोसिटीन के खोज पर किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डिवाइन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ एस. गोस्वामी को इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्कॉलर्स बंगलुरु द्वारा रिसर्च एक्सीलेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें कृमिनाशक पौधों और क्योरोसिटीन के खोज के लिए दिया गया।
इस गौरवशाली अवसर पर डिवाइन फार्मेसी कॉलेज के सम्मान समारोह में डिवाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन सुभाष चंद्र प्रसाद एवं राजवंशी लोक कल्याण ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रवि प्रसाद द्वारा डॉक्टर एस. गोस्वामी को सम्मानित किया गया और इसे संस्थान एवं सिवान के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि बताया गया।
उन्होंने कहा की फार्मेसी कॉलेज मे रिसर्च से सम्बंधित कार्यों के लिए प्राचार्य और प्रोफेसर के दिशा निर्देश पर और भी अत्याधुनिक लैब विकसित किया जायेगा जिससे सभी रिसर्च के छात्र लाभान्वित होंगे । समारोह में उपस्थित असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योति राय,मनान अंसारी सदाफ सलमा, रेहान अंसारी और एडमिन शशी कुमार ने प्राचार्य को धन्यवाद और शुभकामनायें दिए।
यह भी पढ़े
दूरदर्शिता के संजीदा सारथी हैं हमारे मोदी जी
छपरा में रविवार को कांग्रेस का कलम सत्याग्रह के तहत होगा प्रमंडलीय संवाद का आयोजन
रघुनाथपुर में 27 वर्षो से शिल्पकार विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा करता है”गुप्ता वर्क शॉप”
मोदी ने देश को प्रदान की नई ऊर्जा,कैसे ?