कोचिंग की लड़कियां एक-दूसरे को पटक कर मारा, बाल खींच चले लात-घूंसे
मंत्री समीर महासेठ पर आग बबूला हुईं RJD विधायक
अपराधियों ने पैंथर पुलिस टीम पर किया चाकू से वार, 2 जवान घायल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दोस्ती, प्यार और जंग में सब जायज है. इस कहावत को दो लड़कियों ने छपरा में बीच सड़क पर चरितार्थ कर दिया. लड़कियों की दोस्ती में बीच सड़क पर जंग में बदल गयी तो पूरा मोहल्ला देखता रह गया. दोनों की लड़ाई ऐसा तमाशा बनी की बड़ी संख्या में लोग वहां जमा होकर मजा लेने लगें. एस बीच एक आदमी ने उन्हें रोकने की कोशिश की उनकी लड़ाई बढ़ती गयी. बताया जा रहा है कि ये वीडियो छपरा का है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. मगर सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
कोचिंग जा रही छात्राएं आपस में भिड़ी
बताया जा रहा है कि वीडियो छपरा जिले के परसा के दारोगा राय चौक के पास का है. चौक से उत्तर जाने वाली सड़क पर उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब शाम में कोचिंग जा रही दो छात्राएं अचानक किसी बात पर आपस में भिड़ गयी. दोनों छात्राओं ने अपने एक दूसरे के बार को खिंचा. इसके बाद एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाएं. लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा था कि दोनों लड़कियों के बीच लड़ाई क्यों हुई. लड़ाई ऐसी थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल गए. हालांकि दोनों लड़कियां किस कोचिंग की थी और कौन है इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है.
लड़कियों के साथ थे दो लड़के
दरोगा राय चौक के पास जहां ये घटना हुई वहां दो लड़के भी थे. लोगों का कहना है कि उन दोनों लड़के लड़कियों के सहपाठी लग रहे थे. बात में किसी तरह से दोनों लड़कों ने ही लड़कियों को शांत कराया. इस बीच पूरी घटना का वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दोनों लड़कियां किसी निजी बात को लेकर आपस में भीड़ी थीं.
बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश कैबिनेट के मंत्री समीर कुमार महासेठ नवादा जिले में एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. मंत्री जी सर्किट हाउस में बैठक कर रही रहे थे कि इसी दौरान अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. दरअसल, बैठक के दौरान ही राजद विधायक विभा देवी मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद उन्होंने विधायिका महोदया ने जमकर हो-हंगामा किया. हंगामें को देखकर मंत्री महोदय को बीच में ही बैठक छोड़कर जाना पड़ा.
मंत्री के इंतजार में पहले से बैठीं हुई थी विभा देवी
जानकारी के अनुसार बिहार सरकार में उद्योग मंत्री बनने के बाद समीर कुमार महासेठ पहली बार नवादा जिले में पहुंचे थे. इस दौरान वह सीधे सर्किट हाउस में पहुंचे और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करने लगे. जबकि दूसरे कमरे में विधायक विभा देवी अपने समर्थकों के साथ मंत्री का स्वागत करने के लिए बैठी हुई थीं. लेकिन मंत्री समीर महासेठ बिना उनसे मिले सीधे बैठक करने पहुंच गए थे. जैसे ही विभा देवी को इस बात की भनक लगी, वे गुस्से में लाल हो गईं और सीधे बैठक वाले हॉल में पहुंच गई. इसके बाद विधियिका महोदया ने जमकर हो-हंगामा किया.
अधिकारियों पर बरसीं राजद नेत्री
राजद नेत्री विभा देवी के अचानक हॉल में पहुंचते ही अधिकारियों के होश उड़ गए. विभा देवी प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ और जिले के अधिकारियों पर बरस पड़ीं. इस दौरान जिले के अधिकारियों ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन विभा देवी ने किसी की एक न सुनी और सबके सामने ही मंत्री महोदय पर भी बरस पड़ीं. असमंजस कि स्थिति उत्पन्न होते देख मंत्री जी ने लाचार होकर बीच में बैठक को छोड़ दिया और कमरे से चुपचाप बाहर निकल आए.
अपराधियों ने पैंथर पुलिस टीम पर किया चाकू से वार, 2 जवान घायल
प्रदेश में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है. ऐसा ही कुछ मामला सारण में सामने आया है. यहां अपराधियों ने पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
पुलिस पर हमला
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर ढाला के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी. वहां अपराधियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल हुए जवानों का नाम विवेकानंद यादव और अजित कुमार है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है.
अपराधियों ने चाकू से किया वार
घायल जवान ने बताया कि पुलिस की टीम अपराधियों को पकड़ने गई थी. इस दौरान अपराधियों ने हमला कर दिया. जवानों ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर के पास तीन लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पैंथर पुलिस की टीम को शक हुआ तो पकड़ने के लिए चली गई. तीनों का पीछा करना शुरू किया गया तो सबने हमला कर दिया. इसमें दो लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे.
‘एक की गिरफ्तारी हुई है’
इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एडिशनल एसएचओ विकास सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार किया गया है. हमले के बाद वो वहां से भाग गए लेकिन एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.