चौरसिया कल्याण समिति ने शिवदयाल सिंह चौरसिया का मनाया 27वॉ पुण्यतिथि
लोक अदालत के जनक पूर्व सांसद शिवदयाल जी को कहा जाता है
श्रीनारद मीडिया, सिवान (बिहार):
चौरसिया कल्याण समिति ने राजवाटिका मैरेज हॉल सिवान में समाज के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एव पूर्व राज्यसभा सांसद शिवदयाल सिंह चौरसिया के 27 वीं पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंली अर्पित किया गया ।एव उनके किए हुए कार्यो को याद किया गया।
बता दे की शिव दयाल सिंह चौरसिया का जन्म 13 मार्च 1903 को ग्राम खरिका का वर्तमान में तेलीबाग लखनऊ हुआ था। 1929 में वकालत शुरुआत कर इन्होंने लखनऊ हाईकोर्ट तथा बिहार के हाई कोर्ट पटना में और सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में सफलता पूर्वक वकालत करते हुए अच्छे वकील के रूप में कार्य किया।
राष्ट्रीय स्तर पर तमाम जरूरतमंद गरीबों, दलितों ,शोषित समस्त पिछड़े वर्गों को सामाजिक,आर्थिक,शैक्षिक और राजनैतिक रूप से जागरूक करने का कार्य किया।1929 में श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी ने “बैकवर्ड क्लासेस लीग” की स्थापना की ।काका कालेलकर आयोग संविधान के अनुच्छेद 340 के अन्तर्गत 29 जनवरी 1953 को “प्रथम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग”/काका कालेलकर आयोग का गठन तत्कालीन राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद जी ने किया।पेरियार ई वी रामास्वामी पेरियार ,बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, से अच्छे वैचारिक, सैद्धान्तिक संबंध थे।
1974 में राज्य सभा के सांसद के रूप में निर्वाचित हुए ,इसी समय श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी के प्रयास से संविधान में अनुच्छेद 39A जोड़ा जा सका लोक अदालत का गठन किया गया,लोक अदालत का जनक इन्हें कहा गया।
उन्होंने ने अपने सांसद काल में अपना सांसद आवास” विट्ठल भाई पटेल हाउस” नई दिल्ली का फ्लैट कांशीराम जी को बामसेफ के राष्ट्रीय कार्यालय बनाने के लिए दे दियाथा स्वयं दूसरी जगह बाहर किराये पर कमरा रहने लगे।18 सितम्बर 1995 को श्री शिव दयाल सिंह चौरसिया जी हमेशा हमेशा के लिए चिरनिद्रा में सो गये।
मौके पर चौरसिया कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया, सरपंच मनोज चौरसिया, धर्मेंद्र चौरसिया, अनिल चौरसिया, सेवानिवृत्त शिक्षक राघव जी प्रसाद,अनुज जी,अनूप जी,भगवती प्रसाद,राकेश जी आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के पहले बैच का हुआ समापन
हमें अपना गेहूं-चावल क्यों बचाना चाहिए ?
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्राओं का वीडियो बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन