महाराजगंज विधायक ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में बनी सात सड़कों का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बनीं हैं सड़कें
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवनपुर हाट प्रखंड के विभिन्न गांवों में बनी सात सड़कों का रविवार को स्थानीय विधायक विजयशंकर दूबे ने उद्घाटन किया। इसमें इदरीश मियां के घर से चूड़िहार के घर तक 2.3 किलोमीटर सड़क 169.122 लाख रूपये की लागत से, मृदुला दाई के घर से विलासपुर सीमा तक 0.86 किलोमीटर 66.85 लाख की लागत से, लिलही मौंगिया बाबा से लेकर लिलही गांव होते हुए कौड़िया मिडिल स्कूल तक 1.44 किलोमीटर 109.317 लाख की लागत से, खेढ़वां इनार से खेढ़वां काली मां के पास से रतौली मोड़ तक 1.5 किलोमीटर
112.024 लाख की लागत से, चोरौली पंचायत भवन से पूरब मछगरा दूबे टोला तक 2.06 किलोमीटर 155.31 लाख की लागत से, सहसरांव मिडिल स्कूल के पास से बड़कागांव सीमा तक 2.95 किलोमीटर सड़क 219.082 लाख की लागत से तथा पाण्डेय मोड़ से
हसनपुरा सीमा तक भाया मदुलाई के घर होते हुए 1.07 किलोमीटर 86.77 लाख की लागत से बनाई गई है। इन सड़कों की कुल लम्बाई 12.18 किलोमीटर तथा कुल लागत नौ करोड़ अठारह लाख सैंतालीस हजार पांच सौ रुपये है।
चोरौली में सड़क के उद्घाटन के मौके पर सुशील उपाध्याय, जगा सिंह, राजाराम सिंह, सवलिया पांडेय, लड्डन खां, शायदा खातून, पिन्टू तिवारी थे।
यह भी पढ़े
चेहल्लुम : इमाम हुसैन की शहादत को याद कर आंखें हुईं नम
दो अक्टुबर से निकलने वाली पदयात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक
मशरक की खबरें : आइटीआई के दीक्षांत समारोह में टाॅपर छात्रों को किया गया पुरस्कृत