हजारों अश्रुपूर्ण नेत्रों में दिया नेवी के जवान शुभम को अंतिम विदाई
हवा में फायरिंग कर शुभम को अंतिम सलामी दी जवानों ने
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सोंधानी गांव का लाल एवं इंडियन नेवी में रडार अधिकारी के पद पर तैनात 24 वर्षीय कुमार शुभम का पार्थिव शरीर शनिवार के मध्य रात्रि के बाद जैसे ही उसके पैतृक गां व नेवी के जवानों एवं उसके स्वजनों ने लेकर पहुंचे ।पूरे गांव में हाहाकार मच गया ।
रविवार के सुबह पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा हो गई । शव पहुंचते स्वजनों के चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया । बेटा के एक झलक पाने के लिए माता नीरज देवी , पिता बैद्यनाथ सिंह , बहन सिब्बू सहित पूरा परिवार बेचैन हो गया । माता नीरज देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था ।
भीड़ में शामिल लोगों ने रोते बिलखते परिजनों को संभालने में जुटे हुए थे । कुमार शुभम का पार्थिव शरीर को शनिवार की रात नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर पारस नाथ पांडेय के नेतृत्व में जवान मास चीफ ई ए पी बीरेंद्र प्रजापति , चीफ ई आर एफ मनोज कुमार ने रामेश्वरम से हवाई जहाज से पटना एयर पोर्ट पहुंचे ।
जहां दानापुर के बिहार रेजीमेंट के जवानों के साथ परिजन उपस्थित थे । पटना से पार्थिव शरीर को मध्य रात्रि के बाद सोंधानि गांव लाया गया । रविवार के सुबह बिहार रेजीमेंट के जवान सुनील कुमार , उपेन्द्र कुमार , आंनद , मंजीत सिंह , रौशन कुमार एवं राहुल कुमार के पहुंचने पर ताबूत खोल पार्थिव शरीर को लोगो के दर्शन के लिए रखा गया ।
रविवार के सुबह से ही वीर शुभम अमर रहे के नारे लगते रहे । सेना के अधिकारियों एवं स्वजनों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाया । तिरंगा में लिपटा शव को देखा हजारों नेत्रों से आंसू छलकने लगे । परिवार के सदस्य बड़े पापा परशुराम सिंह , भृृगुनाथ सिंह , चचेरे भाई ब्रजेंद्र सिंह , पप्पू सिंह का भी रो रों कर बुरा हाल हो गया था ।
घटना की सूचना मिलने पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल , गोरियकोठी विधायक देवेश कांत सिंह , महराजगंज विधायक विजय शंकर दुबे , प्रशांत कुमार सिंह , चन्दन सिंह , पूर्व प्रखंड प्रमुख लखन मांझी , भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पाण्डेय शनिवार देर शाम पहुंच शोकाकुल परिवार ढाढस दिलाया एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी ।
ज्ञात हो कि कुमार शुभम इंडियन नेवी में वर्ष 2019 में योगदान किया था । वह दिल्ली से एन आई टी की पढ़ाई की थी । उसके माता पिता दिल्ली में ही रहते है ।पिताजी का दिल्ली में व्यवसाय है । गुरुवार की रात्रि में बिजली के शर्ट सर्किट के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना शुक्रवार को उसके स्वजनों को मिला । कानूनी प्रक्रिया के बाद बाद उसका पार्थिव शरीर उसके गांव सोंधानि लाया गया ।
शुभम अविवाहित था … कुमार शुभम की शादी नहीं हुई थी । वह दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था । उसकी बहन सिब्बू दिल्ली स्थित गंगा राम कालेज में डाक्टरी की पढ़ाई कर रही है ।वहीं सबसे छोटा भाई चयन वायु सेना के लिए हुआ है ।
यह भी पढ़े
महाराजगंज विधायक ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में बनी सात सड़कों का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सांसद विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
चेहल्लुम : इमाम हुसैन की शहादत को याद कर आंखें हुईं नम
दो अक्टुबर से निकलने वाली पदयात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक
मशरक की खबरें : आइटीआई के दीक्षांत समारोह में टाॅपर छात्रों को किया गया पुरस्कृत