सिधवलिया की खबरें : भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई गई l प्रखंड के भारत सुगर मिल सिधवलिया, महम्मदपुर , झज्वा , बाराहिमा सहित दर्जनों गांवों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर बड़ी धूमधाम से पूजा की गई l पूजा उपरांत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए l
स्कूलों के रसोईया को तीन महीने से नहीं मिल रहा मानदेय
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक, मध्य एवं अपग्रेड हाई स्कूल में कार्यरत रसोईया को पिछले तीन महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है। आवंटन की कमी को लेकर भुगतान बाधित रहने से रसोईया संघ के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रसोईया मीरा देवी, भागरती राम, शिवकुमारी देवी, नरेश प्रसाद, लालबाबू पटेल, नजरुदीन मियां, हरेश प्रसाद सहित कई लोगों ने वरीय अधिकारियों से लंबित मानदेय भुगतान की मांग की है।
सिधवलिया एवं महम्मदपुर में लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। महम्मदपुर में अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता एवं सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की देखरेख में भूमि विवाद के कई मामलों पर सुनवाई की गई। सिधवलिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार एवं अंचल निरीक्षक की उपस्थिति में भूमि विवाद के मामले निष्पादित किए गए।
–
छापेमारी अभियान में महिला वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने झंझवा गांव में छापेमारी कर उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में फरार चल रही वारंटी शोभा देवी उर्फ कुंती देवी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला वारंटी को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।
सड़क जाम करने के आरोप में फरार युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने सदौवां गांव में छापेमारी कर हादसे के बाद सड़क जाम करने के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त बद्री यादव उर्फ शैलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।
यह भी पढ़े
हजारों अश्रुपूर्ण नेत्रों में दिया नेवी के जवान शुभम को अंतिम विदाई
महाराजगंज विधायक ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में बनी सात सड़कों का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सांसद विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल
चेहल्लुम : इमाम हुसैन की शहादत को याद कर आंखें हुईं नम
दो अक्टुबर से निकलने वाली पदयात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक
मशरक की खबरें : आइटीआई के दीक्षांत समारोह में टाॅपर छात्रों को किया गया पुरस्कृत