बसंतपुर सब्जी मंडी में कालीघाट मंदिर के तर्ज पर बन रहे पंडाल में बिराजेगी मां 

बसंतपुर सब्जी मंडी में कालीघाट मंदिर के तर्ज पर बन रहे पंडाल में बिराजेगी मां
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी
शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां की जा
रही है । पंडाल के साथ साथ मां दुर्गा के साथ
साथ अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं युद्ध स्तर
पर जारी है । प्रति वर्ष सब्जी मंडी का पंडाल
क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना रहता है ।

पूजा
समिति के अध्यक्ष महेश प्रसाद, उपाध्यक्ष उत्तम
प्रसाद, सचिव बिरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र
कुमार, सुरेश सिंह, मुन्ना कुमार, दिनेश सिंह
तथा कन्हैया प्रसाद ने बताया कि कोलकाता
के कारीगर संजय बंगाली के नेतृत्व में 5 तल्ले
का 70 फिट ऊंचाई तथा 40 फीट चौड़ाई का
पंडाल निर्माण कराया जा रहा है । कूल मिलाकर
साढ़े तीन लाख खर्च आने का अनुमान है ।
लाइट, साउंड आदि सरस्वती टेंट हाउस
गोपालगंज के द्वारा व्यवस्था की जारही है ।

50 वर्षो से प्रतिमा हो रही स्थापित___
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पचास
वर्षो से सब्जी मंडी में पूजा अर्चना की जाती
है, तथा यहां लोगो द्वारा सहयोग किया जाता है।
उन्होंने बताया की रात में देवी जागरण का कार्यक्रम
चलेगा । पंडाल में भव्य प्रतिमाओं को स्थापित
किया जाएगा । पूजा का कार्यक्रम___

सदस्यों ने बताया कि कलश स्थापन के बाद षष्ठी
को कलश यात्रा निकाली जाएगी , और उसी
जल से सप्तमी को मां की पूजा अर्चना होगी।
और सप्तमी को गाजे बाजे के साथ मां की
चक्षु से आवरण हटने के बाद लोग मां का
दर्शन करेंगे। अष्टमी को एक हजार एक दीप
दान किया जाएगा , तथा मां को 56 भोग से
भोग लगाया जाएगा ।नवमी की रात पूर्णाहुति
के बाद कवारी भोज कराया जाएगा। दशमी
को सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया
जाएगा । प्रत्येक आनेवाले श्रद्धालुओं को
प्रसाद वितरण___ पंडाल में आनेवाले
श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था प्रसाद
का किया जाएगा।

यह भी पढ़े

हजारों अश्रुपूर्ण नेत्रों में दिया नेवी के जवान शुभम  को अंतिम विदाई

महाराजगंज विधायक ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में बनी सात सड़कों का किया उद्घाटन 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सांसद विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल 

चेहल्लुम : इमाम हुसैन की शहादत को याद कर आंखें हुईं नम

दो अक्टुबर से निकलने वाली पदयात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक 

मशरक  की खबरें :  आइटीआई के दीक्षांत समारोह में टाॅपर छात्रों को किया गया पुरस्कृ

Leave a Reply

error: Content is protected !!