पानापुर की खबरें :  शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू 

पानापुर की खबरें :  शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

आगामी नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर सोमवार से स्थानीय थाना परिसर में लाइसेंसी शस्त्रधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य शुरू हुआ . मौके पर उपस्थित सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि आगामी 24 सितंबर तक शस्त्रों के भौतिक  सत्यापन का कार्य होगा .उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नही करानेवाले लाइसेंसधारियों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी .वही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभी लाइसेंसधारी अपने शस्त्रों का सत्यापन निर्धारित तिथि से पूर्व अवश्य करा लें .

 

शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

 

गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने धेनुकी गांव में छापेमारी कर पचास लीटर देशी शराब एवं 40 पीस फ्रूटी के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार धंधेबाज भोरहा गांव का सन्नी कुमार  बताया जाता है . वही पूर्व के शराब बरामदगी मामले के आरोपित सेमरी गांव निवासी राजेन्द्र महतो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि  दोनों को जेल भेज दिया गया .

 

पूर्व मुखिया के निधन पर शोक

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण  जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत की पूर्व मुखिया एवं भाकपा माले के जिला कमिटी के सचिव सभापति राय की मां पासपति देवी का सोमवार को निधन हो गया .दिवंगत पासपति देवी वर्ष 2006 से 2016 तक भोरहा पंचायत की मुखिया रही थी जबकि 2001 से 2006 तक सभापति राय मुखिया रहे थे.

उनके निधन पर  प्रमुख प्रतिनिधि  शैलेंद्र सिंह लोटा , पोखरेड़ा के पूर्व मुखिया वीर बहादुर राय,डाक्टर प्रमोद कुमार, डाक्टर लक्ष्मण प्रसाद,परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह, सचिव नवल किशोर राय, शिक्षक सुभाष प्रसाद, यशवंत प्रसाद

यादव, सुरेश कुमार यादव, उपेंद्र प्रसाद, घनश्याम कुमार ठाकुर, अनिल कुमार यादव, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य जीवनंदन राय, विजेंद्र मिश्र, दीपांकर मिश्र,जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह,ललन महतो,मौलाद्दीन,विजय कुमार सिंह,धेनुकी मुखिया प्रतिनिधि महम्मद तैयब आदि जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है .

यह भी पढ़े

बसंतपुर की खबरें :  दो बाइक की टक्कर एक महिला सहित दो घायल, एक रेफर 

बसंतपुर सब्जी मंडी में कालीघाट मंदिर के तर्ज पर बन रहे पंडाल में बिराजेगी मां 

राष्ट्रव्यापी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में सीवान के आलोक बनाा नेशनल टाॅपर

जिउतिया पर्व पर महिलाओं के बीच नीतू गुप्ता ने साड़ी का किया वितरण

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!