विद्यालय में घुसकर बर्तन चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
विद्यालय के किचेन में घुस कर चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा,ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले किया, घटना रविवार की रात्रि की है।स्थानीय थाना क्षेत्र के मिडिल स्कूल धरहरा में रात्रि के दौरान चोर चोरी कर रहे थे।बर्तन के टकराने की आवाज सुन आस पास के लोग बिद्यालय पहुँचे जहा किचेन के अंदर चोर चोरी कर रहा था,ग्रामीण चोर को घेरकर रखा,गस्ती कर रही पुलिस को सूचित किया,पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर थाना लाई।गिरफ्तार चोर धरहरा कला गांव के सुभाष राय बताया जाता है।
पुलिस के समक्ष ग्रामीणों कहना था कि आरोपित युवक ऐसे कई घरों व स्कूलों चोरी जैसी घटना का अंजाम दे चुका है।घटना संदर्भ में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है ।प्राथमिकी विधालय के शिक्षक उपेन्द्र प्रसाद यादव ने करायी है । जिसमें बताया गया है कि लगभग 8:00बजे रात्रि पहर आरोपित स्कूल की चाहर दीवारी फांदकर अन्दर दाखिल हुआ ।
फिर कीचेन के एसबेस्टस का छत तोड़कर बर्तन , गैस सिलिन्डर , चूल्हा व चावल चोरी कर रहा था कि आसपास के लोगों को स्कूल में आवाज सुनाई दी । जहां शक होने पर कुछ लोग वहां पहुंचे । जहां लोगों को जुटते देख आरोपित निकल कर भागने की कोशिश की । पर लोगों ने उसे पकड़ लिया ।इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
बसंतपुर की खबरें : दो बाइक की टक्कर एक महिला सहित दो घायल, एक रेफर
बसंतपुर सब्जी मंडी में कालीघाट मंदिर के तर्ज पर बन रहे पंडाल में बिराजेगी मां
राष्ट्रव्यापी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में सीवान के आलोक बनाा नेशनल टाॅपर
जिउतिया पर्व पर महिलाओं के बीच नीतू गुप्ता ने साड़ी का किया वितरण