हसनपुरा में पोलियो की खुराक का कार्य शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में घर-घर पोलियो उन्मूलन अभियान की शुभारंभ आज यानी सोमवार से की गई। पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत यूनिसेफ के प्रतिनिधि आरके मिश्र के नेतृत्व में किया गया। जहां राज्य सरकार का निर्देश है, कि एक भी बच्चा पोलियो के खुराक से वंचित नही रह पाए।
इसके लिए घर-घर पोलियो की खुराक पिलानी है। इस दौरान यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री मिश्र ने कहा कि अभियान के दौरान 5 साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जिससे ग्रसित होने पर शिशु उम्र भर के लिए लाचार हो जाता है।
यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने और समुदाय के 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दवा जरूर पिलाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में 25918 घरों के बच्चों को पल्स पोलियों अभियान के तहत दवा देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य समिति द्वारा कुल 65 दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें 4 ट्रांजिट, 2 मोबाइल व 23 सुपरवाइजर शामिल है। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने मत्स्यजीवी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को सौंपा निर्वाचन- प्रमाण पत्र
गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के हेतु पंचायत का सशक्तिकरण आवश्यक -प्रणव गिरि
डॉक्टर निवेदिता के सफलता के संदेश को समझें सीवान की बेटियां!