आठवें व अंतिम दिन मुख्य पार्षद एक, उप पार्षद तीन व वार्ड पार्षद 23 समेत 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल
विभिन्न वार्डों से 145 वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद 12 तथा उप पार्षद 15 ने किया है नामांकन
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
नगर पंचायत चुनाव को ले प्रखंड मुख्यालय परिसर में चल रहे नामांकन के आठवें व अंतिम दिन यानी सोमवार को मुख्य पार्षद व उप पार्षद पद पर अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। जहां टेबल-1 पर मुख्य पार्षद पद पर एक अभ्यर्थियों यथा गनिता कुमारी ने नामांकन किया। टेबल-2 पर उप पार्षद का पद पर तीन अभ्यर्थियों यथा कमला देवी, दुर्गावती देवी व स्नेहा कुमारी ने अपना-अपना उप पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि टेबल-3 पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरबिंद कुमार दास के समक्ष वार्ड 10 से गीता
देवी, कांती देवी व कुमदेव राम, वार्ड 05 से पिंकी कुमारी, वार्ड 09 गुलीचंद यादव, धर्मात्मा यादव, सबरा खातून, वार्ड 12 विनिता देवी, वार्ड 17 सुरेन्द्र पंडित, राकेश शर्मा व शारदानंद शर्मा, वार्ड 19 आसिक अली व अफसरी खातून, वार्ड 16 रुख्सार खातून आदि सहित 23 अभ्यर्थियों समेत कुल 27 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन कराया। वही आठवें व अंतिम दिन अभ्यर्थियों की भीड़ बहुत कम देखी गयी। मौके पर रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार, बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, बीसीओ मिथलेश कुमार, नाजिर बालक कुमार, विजय कुमार के अलावे थाने की पुलिस बल उपस्थित थे।
हसनपुरा में 172 प्रत्याशी ने किया नामांकन।
नगर पंचायत के आठ दिनों के नामांकन के दौरान वार्ड पार्षद, उप पार्षद तथा मुख्य पार्षद पदों से 172 उम्मीदवार ने नामांकन किया है। जिसमें वार्ड पार्षद से 145, मुख्य पार्षद से 12, उप पार्षद से 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। जिनका स्कूटनी 20 व 21 को किया जाएगा। नाम वापसी 22 व 24 को, प्रतीक चिन्ह का आवंटन 25 सितम्बर को। 10 अक्टूबर को मतदान, तथा 12 को मतगणना होनी है।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने मत्स्यजीवी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को सौंपा निर्वाचन- प्रमाण पत्र
गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के हेतु पंचायत का सशक्तिकरण आवश्यक -प्रणव गिरि
डॉक्टर निवेदिता के सफलता के संदेश को समझें सीवान की बेटियां!