बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव के अंतिम दिन 27 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया नगर पंचायत में नामांकन के आखिरी दिन चैयरमैन, उप चैयरमैन और वार्ड पार्षद पद के लिए 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दिन चैयरमैन पद के लिए आरओ सह सीनियर डिप्टी कलेक्टर वृषभानु कुमारी चंद्रा के समक्ष
एकमात्र प्रत्याशी और सुरहियां निवासी अंकित कुमार पत्नी नीलू कुमारी ने नोमीनेशन किया। वहीं एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार के समक्ष उप चैयरमैन पद के लिए बड़हरिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष मिश्र की पत्नी हेमा देवी, अली असगर कुरैशी की पत्नी
हाजरा खातून और रीमा देवी सोनी ने नामांकन कराया। जबकि एआरओ सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी के समक्ष बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा। इस दौरान वार्ड पार्षद पद के कई अभ्यर्थियों को अंतिम दिन के कारण समय बीत जाने के नामांकन से वंचित होना पड़ा।
जबकि इसके अलावा वार्ड पार्षद वार्ड नंबर-4 से सुदमिया देवी,रुखसाना खातून और कलावती देवी, वार्ड नंबर- 2 से लालमती देवी,जेबा आफरीन और प्रह्लाद कुमार शर्मा,वार्ड नंबर-3 से चिंता देवी, वार्ड नंबर -5 से रीना कुमारी, वार्ड नंबर- 6 से ललन साह सोनी और मो
यासीन, वार्ड नंबर- 7 से मो शाहिद सिद्दीकी , वार्ड नंबर- 8 से विशाल कुमार और धर्मनाथ राम, वार्ड नंबर- 9 से लक्ष्मीना देवी,पूनम श्रीवास्तव और किरण देवी, वार्ड नंबर-10 से रमेश प्रसाद, कलावती देवी और रघुनाथ महतो, वार्ड नंबर- 11 से बेचू रहमान, वार्ड नंबर- 13 से निशा देवी और सुफिया नाज ने नामांकन किया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाची प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि,अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद,बीसीओ जुबैर अहमद,प्रधान लिपिक अशोक कुमार, भरत प्रसाद सिंह, कुमार चित्रांश, हरेराम कुमार, हरेंद्र
पंडित, मुरारी प्रसाद, रंजीत शर्मा, अवधेश कुमार, पंकज कुमार,रविभूषण पंडित,आशुतोष मिश्र, द्वारिका राम,सदफ महफूज, कात्यायनी सहित अन्य चुनाव कर्मी मौजूद थे। बता दें प्रथम चरण के अंतर्गत इस नगर पंचायत में 10 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं मतगणना
12 अक्तूबर को होगी। चुनाव के कम समय को देखते हुए ही प्रत्याशियों के बीच चुनाव प्रचार प्रसार का कार्य सभी प्रत्याशियों ने तेज कर
दिये हैं। अब बस सभी प्रत्याशियों को नामांकन पूरी होने के बाद सिंबल का इंतजार है।
यह भी पढ़े
हसनपुरा में दिन दहाड़े अज्ञात चोरो ने बाइक की चोरी
हसनपुरा में पोलियो की खुराक का कार्य शुभारंभ
बीडीओ ने मत्स्यजीवी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को सौंपा निर्वाचन- प्रमाण पत्र
गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के हेतु पंचायत का सशक्तिकरण आवश्यक -प्रणव गिरि