सुशील मोदी को जान मारने को मिली धमकी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है.सुशील मोदी की ओर से इसकी पटना के एसएसपी को सूचना दी गई है. धमकी भरा पत्र पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से आया है.जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है.सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना की भी जानकारी दी है. इधर, इस मामले पर पुलिस का पक्ष जानने के लिए जब पटना के एसएसपी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन कट कर दिया.
सुशील मोदी को मिला धमकी भरा पत्र
सुशील मोदी को पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है. चंपा सोम (सोमा) द्वारा स्पीड पोस्ट से प्राप्त धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूँ कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूँ. ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती हैं. तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के…( यहां अशब्द भाषा का प्रयोग किया गया है ) हो. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद. मैं आप की हत्या कर दूँगा.
धमकी पत्र में मोबाइल नंबर का भी जिक्र
स्पीड पोस्ट से अंग्रेजी में लिखा ये पत्र को इस पते से भेजा गया है. चंपा सोम (सोमा) पोस्ट+ग्राम- रायन, जिला- पूर्वी वर्धमान पश्चिम बंगाल 713104. साथ ही इस पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है. बता दें कि ये पत्र सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद सुशील मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को भेज दिया है. इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है. बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. जदयू और राजद पर लगातार हमला बोल रहे हैं.
बिहार में रोजगार से होगी भाजपा से जंग–तेजस्वी यादव
CBI की कार्रवाई को लेकर राज्य में राजनीति गर्म है. इधर, तेजस्वी यादव के तेवर CBI को लेकर तल्ख है. यहां एक तरफ भाजपा सीबीआई के कार्रवाई के समर्थन में है. वहीं, तेजस्वी यादव इसके राज्य के विकास और रोजगार के खिलाफ भाजपा का कदम बता रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी को डर है कि महागठबंधन की सरकार जो बिहार के लाखों युवाओं को नौकरी देने जा रही है, अगर वो पूरा हो गया तो अन्य राज्यों में भी ऐसी मांग उठने लगेगी. ऐसे में बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल होगी.सीबीआई पक्षपाती तोता: तेजस्वी यादव
सीबीआई पक्षपाती तोता: राजद
RJD ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीबीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में पक्षपाती तोते सीबीआई ने 97 फीसदी विपक्षी नेताओं पर केस दर्ज किया है. ताकि समय आने पर बीजेपी की मदद कर सकें. राजद की तरफ से तीखा हमला करते हुए कहा गया कि खूंखार गुंडों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों की पार्टी भाजपा पर किसी जांच एजेंसी का कोई छापा नहीं पड़ता है. भ्रष्ट भाजपाईयों ने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी का थाने से भी बुरा हाल बना गया है. देश में ऐसी स्थिति शर्मनाक है.
तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का किया था वादा
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने राज्य के युवाओं से वादा किया कि वो 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. ये वादा चुनाव में राजद के चुनावी घोषणा पत्र में भी था. अब जब तेजस्वी सीबीआई से घिरे हैं तो उन्होंने एक बार फिर से युवाओं को रोजगार के मुद्दा को पॉलिटिकल हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री के बचाव में पूरी राजद और महागठबंधन की पार्टियां खुलकर केंद्रीय एजेंसी और केंद्र सरकार का विरोध कर रही हैं. पार्टी के नेताओं की तरफ से लगातार मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है. हालांकि भाजपा इस बारे में अपनी भूमिका से इंकार करते हुए जांच की बात कह रही है.
- यह भी पढ़े…….
- साइबर कैफै से लेकर बंद कमरों तक फैल रहा सट्टा मटका का कारोबार,कैसे ?
- जबरदस्ती छात्रा की मांग में भरा सिंदूर, कई दिनों तक करता रहा घिनौना काम
- बिजली शर्ट सर्किट से मरे नौ सेना के जवान के स्वजनों से मिल पूर्व मंत्री ने सांत्वना दी
- MMS मामलों में आज कल हो रहा है इजाफा, ये स्टेप फॉलो कर करा सकते हैं Delete