मशरक की खबरें : दवा दुकान में ताला काट चोरी, कर्मचारी ही निकला चोर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना से 200 मीटर की दूरी पर सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर अवस्थित दवा दुकान का ताला काट लाखों रुपए नगदी चोरी करने के मामले का खुलासा सोमवार की रात को हो गया।वही मामले में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने बैठकर समाधान करा दिया। दवा दुकान में लाखों रुपए चोरी करने वाला दवा दुकानदार के मिठाई दुकान का कारीगर ही निकला जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं।
मामले में दुकानदार अरुण कुमार ने बताया कि उसके भाई दीपक कुमार की सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर दवा दुकान हैं वही उसी के सामने मिठाई का दुकान हैं दोनों दुकानों की बिक्री का नगदी दवा दुकान में रखा गया था जो मिठाई दुकान के कारीगर जो मिठाई बनाता है उसके द्वारा चोरी कर ली गई जो मामले में थाना पुलिस को सुचना दी गई तब तक मिठाई कारीगर सुजीत कुमार लुटन राय गांव महेशपुर जिला बेगूसराय के द्वारा चोरी गये लाखों रुपए जो चोरी कर बगल में छिपाया गया था वह उसके द्वारा डर से दे दिया गया। वही मामले में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने पहल करते हुए मामले में समाधान करा दिया।
इंटर के परीक्षा फार्म भरने को ले काॅलेज में छात्रों की लग रही भीड़
23 सितंबर तक भरे जाएंगे सत्र 21-23 के इंटर की परीक्षा फार्म
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा फार्म गुरुवार से भरा जाना शुरू कर दिया गया। यह प्रक्रिया आगामी 23 सितंबर तक जारी रहेगी। वर्ष 2023 की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का पंजीयन कार्ड जारी कर दिया गया है। मशरक कालेज मशरक के प्राचार्य मंकेश्वर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के लिए परीक्षार्थियों को पहले विद्यालय से अपना पंजीयन कार्ड लेकर आवश्यक दस्तावेजों में मैट्रिक के अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ई मेल आई डी, इन सबों के एक एक छायाप्रति लाना होगा। साथ ही एक पासपोर्ट साईज फोटो लेकर भी आना है। मंगलवार तक 30 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा फार्म भर लिया है। आज भी विद्यार्थियों, काफी तादाद में विद्यालय पहुंचे हैं। कालेज से रजिस्ट्रेशन निर्गत किया जा रहा है। उसके बाद रजिस्ट्रेशन से मिलान कर परीक्षा फार्म भरें जा रहे हैं। 23 सितंबर को अंतिम तिथि मान कर कार्यालय में संपर्क करके सभी परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भर ले। परीक्षा फार्म भरने के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। अनुमान है कि अगले माह के पहले हफ्ते से ही प्री बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी।
मशरक के मगुरहा गांव में 4 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव में थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में 4 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि जमादार सुमन कुमार की अगुवाई में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने मगुरहा गांव में छापेमारी अभियान चलाते हुए ठाकुर साह पिता स्व बुन्दीलाल साह को 4 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया वही गिरफ्तार पर कांड संख्या 448/22 दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
नगर पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुए शस्त्र सत्यापन में पहले दिन नही पहुंचे अधिकारी, शस्त्रधारक परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा एहतियातन मशरक थाना परिसर में शस्त्र सत्यापन सोमवार से शुरू हुआ । पहले दिन आधे दर्जन से अधिक लोग अपना शस्त्र सत्यापन कराने सुबह 10 बजे ही मशरक थाना परिसर पहुंचे। दोपहर 2 बजे तक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंचल पदाधिकारी के आने का इंतजार शस्त्र धारक करते रहे । लेकिन ना ही अधिकारी पहुंचे और ना ही थाना परिसर में शस्त्र सत्यापन का काउंटर दिखा। परेशान होकर कई लोग वापस लौट गए। वही मशरक पश्चिम टोला एवम देवरिया के दो लोग थानाध्यक्ष मशरक से मिले और सुबह से शस्त्र सत्यापन के लिए बैठे रहने की बात बताई । तब थानाध्यक्ष द्वारा दोनो व्यक्ति का रजिस्टर में इंट्री कराया। हालांकि इन दोनो शख्स को पुनः प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी से अपना शस्त्र सत्यापित कराना पड़ेगा।
मोबाईल फोन और पचास हजार नगदी चोरी में युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में सोमवार को एक युवक को मोबाईल फोन और पचास हजार रुपए नगदी के चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक दुरगौली गांव निवासी नीरज कुमार पिता ज्वाला पांडेय हैं। जिसके पास से चोरी गयी मोबाईल फोन बरामद किया गया। मामले में दुरगौली गांव निवासी सुजीत कुमार पाण्डेय ने दिए आवेदन में बताया कि उसका भीबो कंपनी का स्मार्टफोन और पचास हजार नगदी कमरें में तकिया के नीचे से चोरी हो गई थी जिसको काफी खोजबीन की गई पर कोई पता नहीं चल पाया। वहीं साइबर सेल में मोबाइल ट्रैक पर लगाया गया जिसमें ट्रैक के दौरान मोबाइल नीरज कुमार के द्वारा चलाए जाने की बात सामने आई। मामले में थाना पुलिस ने चोरी गयी मोबाईल के साथ युवक को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
मशरक पुलिस ने अभियान चलाकर नौ पियक्कड़ को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से सोमवार को शराब के नशें में 9 पियक्कड़ को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत गोढ़ना गांव से रविशंकर पांडेय पिता वकील पांडेय , दिनेश्वर साह पिता बैजनाथ पंडित,विकेश कुमार पिता स्व प्रभुनाथ साह, नागेन्द्र कुमार पिता दशरथ साह, विशुनपुरा गांव से रामायण यादव पिता रामनाथ यादव,महेश छपरा गांव से रंजीत कुमार पिता सुकदेव प्रसाद सिंह, मदारपुर गांव से मोहर मांझी पिता स्व लालबाबू मांझी,साहेब मांझी पिता स्व धुरंधर मांझी,घोघिया गांव निवासी रमेश कुमार राम पिता स्व कन्हैया राम को शराब के नशें में गिरफ्तार कर लिया गया। सभी शराब के नशें में गिरफ्तार की जांच में शराब पीने की पुष्टी हुई। सभी को पुलिस अभिरक्षा में व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया।
सिकटी भिखम में अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान,2000 लीटर महुआ फास नष्ट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम पासी टोला गांव में भारी मात्रा में महुआ फास विनष्ट किया गया जो शराब बनाने के लिए रखा गया था। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह ने सिकटी भिखम पासी टोला गांव में जमीन के अंदर और खेतों में जंगलों में छुपाकर रखे गये 2000 लीटर महुआ फास को निकाल कर नष्ट कर दिया गया। वही पुलिस बल को आता देख शराब धंधेबाज फरार हो गए ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिला दो एंबुलेंस, विधायक का लोगों ने किया धन्यवाद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दो एंबुलेंस की सौगात मिलने पर स्थानीय लोगों ने बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह को धन्यवाद दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ.गोपाल कृष्ण ने बताया की राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से प्रखंड क्षेत्र के मरीजों की सुविधा को लेकर दो एम्बुलेंस प्रदान किया गया है।वही पहले से भी एक एम्बुलेंस सेवा चालू हालत में हैं।
पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया कि स्थानीय विधायक की पहल और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की स्वास्थय सेवा में सुधार का नतीजा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में दो एम्बुलेंस सेवा दी गई है।इसके लिए 102 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से भी मरीजों को बेेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
एंबुलेंस सुविधा मिलने से ग्रामीण परिवेश में लोगों को सुविधा होगी। गंभीर हालात होने पर अब उन्हें अस्पताल से आने-जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। डॉ एस के विधार्थी ने बताया कि इनमें डी-फीब्रीलेटर भी लगाया गया है ताकि हार्ट अटैक, बर्न, हेड इंजुरी और एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल को तुरंत लाइफ सपोर्ट दिया जा सके।
इस एंबुलेंस वैन के अंदर एक ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफेबरीलेटर डिवाइस लगाई गई है, ताकि मरीज को सांस संबंधी दिक्कत होने पर उसे फौरन आक्सीजन दिया जा सके। अस्पताल प्रबंधन इस एंबुलेंस में जरूरी दवा के साथ ही इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन टीम की भी मौजूदगी भी सुनिश्चित की हैं। जिससे इन एंबुलेंसों में ‘क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीज जिन्हें समय पर इलाज की आवश्यकता होती है। उन मरीजों को लाइफ सपोर्ट वेंटिलेटर सिस्टम के साथ सदर अस्पताल छपरा से लेकर पटना पीएमसीएच तक बड़े हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सकेगा।
नगर पंचायत चुनाव में शांति व सुरक्षा की कमान संभालेगा जिला पुलिस बल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई अभी से शुरू है। मशरक में दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को चुनाव संपन्न होगी। इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना मशरक पुलिस के लिए चुनौती होंगी क्योंकि मशरक के शहरी इलाकों में चुनाव के दौरान रंजिश की शिकायते पहले दर्ज कराई गई है पुराना इतिहास भी रहा है। नगर पंचायत चुनाव को चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की कमान जिला की स्थानीय पुलिस संभालेगी। पैरामिलिट्री फोर्स को चुनाव में नहीं लगाया जाएगा। उक्त बातें थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा ने दी। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि शांतिपूर्ण नगर पंचायत चुनाव को लेकर अभी से ही ध्यान दिया जा रहा है। थाना स्तर पर शस्त्रों का सत्यापन जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार किया जा रहा है। चुनाव को लेकर 6 अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति को क्षेत्र बदर करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 107 का बांड भरने के लिए 100 अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है।
शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के आदर्श मध्य विद्यालय में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ ! प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुश्री रश्मि प्रकाश ने नगर पंचायत चुनाव को लेकर बच्चों को मतदान के लिए अपने अपने अभिभावक को प्रेरित करने को कहा ! और आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने की जरूरत बतायी ! ताकि शत प्रतिशत मतदान के साथ लोकतंत्र मजबूत हो ! मौके पर दूजा कुमारी, तारकेश्वर प्रसाद, रहमत अलि सहित अन्य थे !
मशरक पुलिस ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक राजापट्टी मुख्य मार्ग मशरक थाना के ठीक सामने थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा के आदेशानुसार एएसआई भृगुनाथ सिंह के नेतृत्व में बाईक जांच अभियान मंगलवार को चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पकड़ा गया और हेलमेट के लिए चालान काटा गया। जांच अभियान को देखकर बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है लोगों में बेचैनी देखी गई कुछ लोग तो दूर से ही पुलिस को देख कर अपनी बाइक घुमाकर लौट के दिखे गए, पुलिस प्रशासन के द्वारा बाइक चालकों से कहा गया कि कृपया आप लोग हेलमेट को पहन कर ही बाइक को चलाया करें, क्योंकि हेलमेट पहने से आप ही को सुरक्षा मिलेगी। साथ ही साथ बाइक चलाते समय बाइक संबंधित सभी कागजातों को अपने साथ रखें।
यह भी पढ़े
बन्दूक लेकर बैंक पहुंचा साधु, बेटी की पढ़ाई के लिए लोन न मिलने से नाराज था
मशरक की खबरें : दवा दुकान में ताला काट चोरी, कर्मचारी ही निकला चोर
यूट्यूबर भी बिना सहमति के नहीं कर सकते रिकॉर्डिंग
सुशील मोदी को जान मारने को मिली धमकी
साइबर कैफै से लेकर बंद कमरों तक फैल रहा सट्टा मटका का कारोबार,कैसे ?
जबरदस्ती छात्रा की मांग में भरा सिंदूर, कई दिनों तक करता रहा घिनौना काम