प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष का संकल्प
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला प्रखंड के ब्लॉक रिर्सोस सेंटर बीआरसी परिसर में बुधवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक की।
उन्होंने 10 सितंबर को जिलास्तर पर हुए धरना-प्रदर्शन शामिल शिक्षकों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा कि पूरे भारत में नियोजित शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग में जो विसंगतियां हैं उसको दूर किया जाए और नियमित शिक्षकों की भांति नियोजित शिक्षकों को सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में संविदा पर बहाल शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए ताकि शिक्षक पद की गरिमा बरकरार रह सके। संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि राज्यस्तर पर 15 नवंबर 2022 को आंदोलन होना है, जिसकी रूपरेखा तय की गई। नगर पंचायत में परिक्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को अविलंब छह प्रतिशत भत्ता दिया जाए। मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव बच्चा लाल सिंह, कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार, रामदेव यादव, विजय कुमार गुप्ता, कुमारी अनिता, प्रभावती कुमारी,डॉ श्यामदेव यादव, चंद्रशेखर चौधरी, नीतीश कुमार,डॉ जितेंद्र कुमारी, गायत्री राय,जीतेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अरुणोदय की भूमि पर लोकमंथन-2022 का हुआ आरंभ
भगवानपुर हाट की खबरें : पोषण वाटिका पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन
25 को खुजवा में होगा इमाम के याद में कांफ्रेंस