नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद बचे हैं 114 अभ्यर्थी,अब है चुनाव चिह्न की प्रत्याशा
श्रीनारद मीडिया, सीवान, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नगर पंचायत बड़हरिया के 10 अक्तूबर को होने वाले चुनाव के अभ्यर्थियों का आर ओ सह सीनियर डिप्टी कलेक्टर वृषभानु कुमारी की देखरेख में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व पार्षदों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी साढ़े छह बजे शाम को होती रही। कुल 116 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी।इस दौरान मुख्य पार्षद पद की अभ्यर्थी बिंदा देवी के दो सेटों में से एक सेट का नामांकन रद्द कर दिया गया। दरअसल मुख्य पार्षद पद प्रत्याशी बिंदा देवी ने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
इस प्रकार अब उपमुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों की संख्या 10 रह गयी है।सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ सूरज कुमार की देखरेख में उपमुख्य पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गई। बीपीआरओ सूरज कुमार ने बताया कि 12 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाख़िल किया था। तमाम नामांकन पत्र सही पाये गये।जबकि एआरओ सह कृष्णा कुमार मांझी की देखरेख में वार्ड पार्षद पद के 93 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी।
इस दौरान परसवा टोला के वार्ड संख्या- 13 की अभ्यर्थी सादरुन निशा का एक सेट नामांकन रद्द किया गया। बता दें कि उस सेट में उनके समर्थक की आयु मात्र 20 वर्ष चार माह होने के कारण नामांकन पत्र रद्द हो गया। हालांकि सादरुन निशा ने दो सेटों में नामांकन पत्र भरा था। इधर नामांकन पत्रों को छंटने या नहीं छंटने को लेकर को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। में गलतियां होने या सही पाए जाने की ऊहापोह में अभ्यर्थी दिनभर घोषणा का इंतजार करते नजर आये.सभी के नामांकन पत्र सही पाये जाने पर उनके चेहरों पर खुशी साफ देखी जा रही थी।
इस मौके पर बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने पूरी संवीक्षा का निरीक्षण किया। घूम-घूम कर सभी टेबुलों पर चले संवीक्षा कार्य का निरीक्षण किया.उन्होंने समीक्षा कार्य मे लगे चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.उन्होंने बताया कि 22 से 24 सितंबर तक नामवापसी हो सकेगी व 25 सितंबर को सिंबल का आबंटन किया जायेगा. अब प्रत्याशियों को अपने चुनाव चिह्न का इंतजार है। इस मौके पर प्रधान लिपिक अशोक कुमार, भरत प्रसाद सिंह, कुमार चित्रांश, हरेराम कुमार, मुरारी प्रसाद, द्वरिका राम, बिनय प्रकाश, रवि भूषण पंडित, महफूज आलम,हरेंद्र पंडित, सदफ महफूज,सोनू कुमार मिश्र, नवीन कुमार, नागेंद्र मांझी,अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अरुणोदय की भूमि पर लोकमंथन-2022 का हुआ आरंभ
भगवानपुर हाट की खबरें : पोषण वाटिका पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन
25 को खुजवा में होगा इमाम के याद में कांफ्रेंस