सीवान के बड़हरिया में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, सनसनी 

सीवान के बड़हरिया में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, सनसनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान।

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया, कैलगढ़ बाजार के उत्तर दिशा में अवस्थित आम के बगीचे में आम के पेड़ से लटके एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस सनसनीखेज खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। अधेड़ व्यक्ति ने नील चेकदार लुंगी और चेकदार टी शर्ट पहना हुआ था। उसका शव जमीन से लगा हुआ था। साथ ही, घटनास्थल पर पानी के एक बोतल और उसका चप्पल घटना स्थल पर पड़ा हुआ था।

जब ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के हलीम टोला कैलगढ़ निवासी भोला मियां के पुत्र मन्नान मियां (45 वर्ष) के रुप में हुई।बाताया जाता है कि वह कैलगढ़ बाजार में अपने मकान में दर्जी का काम करता था। इधर घटना को सूचना पाकर एएसआई शैलेश कुमार सिंह और एएसआई राजकुमार कश्यप दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पेड़ पर लटके मनान दर्जी के गले लगा फंदा खुलवाया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टर्माटम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप

मृतक मनान दर्जी के परिजनों सहित ग्रामीणों ने बताया कि मन्नान काफी मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। रात को वह अपने परिजनों के साथ भोजन करने के बाद घर पर सोया हुआ था। सुबह 4 बजे बाहर शौच करने के लिए प्लास्टिक के बोतल में पानी लेकर बाहर निकला था। सुबह 6 बजे बगीचा में शौच करने गए बच्चो ने शव को देखकर हल्ला शुरू किया। जहां उसकी पहचान की गई। परिजनों ने बताया कि किसी ने गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को बगीचे के आम के पेड़ से लटका दिया है।

परिजनों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले एक वाहन की चपेट में आने से उसका पैर कई जगहों सज टूट गया था। बाजार वासियों के चंदे से उसका पैर का ऑपरेशन किया गया था। और उसके दोनों पैर में स्टील डाला गया था। जिससे उसको चलने और उठने-बैठने में काफी दिक्कत होती थी। परिजनों ने बताया कि पैर खराब था। जिससे वह आम के पेड़ पर चढ़ नहीं सकता था। उसके गले मे लगा फंदा भी बिल्कुल ढिलाढाला था। इससे स्पष्ट होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद हत्या को छुपाने के लिए पेड़ से लटका दिया था।

जैसे ही मौत की घटना परिजनों को मिली, परिजनों के चीख -चीत्कार से सबकी आंखें नम हुए जा रही थीं। मृतक के पत्नी हसीना ख़ातून पुत्र रिजवान, आफताब, आजाद का रोरो कर बुरा हाल है। इधर सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह, पप्पू खान, मुखिया श्रीरामजी प्रसाद, सरवर खान, मुखिया रामबालक साह, जीप सदस्य धुरंधर प्रसाद, रिंकू तिवारी, बीरेंद्र प्रसाद, पंकज सिंह,नीरज मिश्र, विपिन मिश्र सहित अन्य ने परिजनों को ढांढ़स बढ़ाते हुए पुलिस से इस घटना को गहराई से जांच करने की मांग की,ताकि दोषियों का पता चल सके।

थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला इस मामले के खुलासा हो पाएगा। इधर पुलिस इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े

सीवान में RPF ने काठगोदाम एक्सप्रेस से बरामद कर परिजनों को सौंपा

कॉमरेड भूपनारायण सिंह की 61 वी पुण्यतिथि मनाई गई

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों के हित के लिए संघर्ष का संकल्प

Leave a Reply

error: Content is protected !!