अमित शाह की रैली में मंच से घुसपैठियों का मुद्दा उछला,क्यों ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे की शुरुआत शुक्रवार को पूर्णिया में जनभावना रैली के साथ हो गयी. सीमांचल में अमित शाह की रैली से पहले भाजपा ने घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से गरमाया और अमित शाह के मंच पर शुक्रवार को भी ये मुद्दा उछला. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन के दौरान घुसपैठ मुद्दे पर प्रहार करते हुए इसे बिहार सरकार की ओर पासा की तरह उछाल दिया.
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा…
पूर्णिया में गृहमंत्री अमित शाह की जनभावना सभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार अगर सहयोग करे तो घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे. श्री राय ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यकाल शुरू होते ही केंद्र सरकार ने घुसपैठ को काफी गंभीरता से लिया.
बिहार सरकार कीओर फेंका पासा
नित्यानंद राय ने कहा कि वर्तमान में काफी हद तक घुसपैठ पर काबू कर लिया गया है. हालांकि सीमांचल समेत बिहार में घुसपैठ की शिकायत कायम है. अगर बिहार सरकार चाहे तो यहां भी घुसपैठ का खात्मा किया जा सकता है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा…
वहीं पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गृहमंत्री अमित शाह की जनभावना सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद घुसपैठ और पशु तस्करी पर जमकर बरसे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि घुसपैठ सीमांचल के विकास में विकास में बहुत बड़ा बाधक है.
पशु तस्करी को भी बताया बहुत घातक
युवा मोर्चा के पुराने दिनों की चर्चा करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमने घुसपैठ के खिलाफ मानव श्रृंखला बनायी थी. घुसपैठ के साथ-साथ पशु तस्करी भी उन्होंने बहुत घातक बताया.
देश के बड़े नेताओं को सुनने की अपनी पारंपरिक ललक सीमांचल के हर तबके को शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम तक खींच लाया. यहां तक कि तमाम कयासों से अगल सीमांचल की अल्पसंख्यक बिरादरी भी जुमे की नमाज के वक्त जनभावना सभा में दिखायी पड़ी. बड़ी तादाद में सीमांचल के अल्पसंख्यक भी अमित शाह को सुनने पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे.
देश के ताकतवार नेताओं में से एक अमित शाह
जनभावना रैली में पहुंचे अल्पसंख्यकों ने यही कहा कि गृहमंत्री अमित शाह अभी देश के ताकतवार नेताओं में से एक हैं. अगर जनभावना सभा के दौरान सीमांचल को कोई तोहफा देते हैं तो सीमांचल का जन-जन अपार खुशी के साथ इसे स्वीकार करेगा. अल्पसंख्यक बिरादरी के लोगों ने यह अपेक्षा जतायी कि गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा सीमांचल में अमन-चैन और सांप्रदायिक सौहार्द की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण मुद्दे पर अमित शाह बोले
उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण मुद्दे पर भी बोला. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा लगभग बनकर तैयार हो गया है. अब यहां सस्ते में लोग हवाइ जहाज से जाएंगे. उन्होंने कहा कि 12 जिलों के लोग यहां से सस्ते में सफर करेंगे.
सीमांचल में रात्रि विश्राम
बता दें कि अमित शाह के आगमन पर यह सीमांचल के इतिहास में दूसरे दफे होने जा रहा है जब इस कद के कोई नेता यहां दो दिवसीय दौरे पर हैं और रात्रि विश्राम भी सीमांचल में ही करेंगे. अमित शाह से पहले प्रधानमंत्री के रूप में राजीव गांधी सीमांचल आए थे और यहीं रात्रि विश्राम भी उन्होंने किया था.
2025 में भाजपा की सरकार बनवाने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया और महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव के ऊपर हमला बोलते हुए अमित शाह ने आगामी चुनाव के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि एनडीए को बहुमत देकर भी आपने लंगड़ी सरकार बनवायी. लेकिन अब आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की सरकार बनवाएं.
जंगलराज और लाठी रैली का जिक्र
गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान जंगलराज का भी जिक्र किया. अपराधिक घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि नयी सरकार बनते ही जंगलराज दिखने लगा है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव के ऊपर भी हमला बोला और कहा कि वो दौर याद होगा जब दिनदहाड़े अपहरण, फिरौती और हत्याएं होती थी. और लालू यादव वहां हांथ में लाठी लेकर लट्ठमार रैली निकालते थे. अमित शाह ने कहा कि एकबार फिर से लालू जी लठमार रैली निकालेंगे और नीतीश जी लालू जी को कंधे पर लेकर निकलेंगे.
बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाने का वादा
अमित शाह ने बिहार में भाजपा की सरकार बनाने की अपील लोगों से की. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो बिहार को सबसे विकसित राज्य बनाएंगे. बता दें कि अमित शाह दो दिनों तक पूर्णिया और किशनगंज में ही रहेंगे. गृह मंत्री आज ही किशनगंज के लिए रवाना होंगे. जहां पार्टी की बैठक लेंगे. कल शनिवार को भी बैठकों का ही दौर चलेगा और अमित शाह सीमांचल से ही दिल्ली वापस हो जाएंगे.
अमित शाह की दस मुख्य बातें
1) लालू की गोद में नीतीश के बैठने से पूरे बिहार में डर.
2) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रहते किसी को डरने की जरूरत नहीं.
3) धोखा देकर नीतीश ने दिखायी स्वार्थ और सत्तालोलुपता.
4) इमरजेंसी से जन्मे नीतीश प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस के आगे नतमस्तक.
5) 8 साल पहले याद कीजिए. 2 सीट पर सिमट गये थे. न घर के रहे न घाट के रहे थे.
6) 25 में लालू-नीतीश का सूपड़ा साफ कर देंगे.
7) सीमांचल में जनजातियों के साथ अत्याचार.
8) सीबीआइ को रोकने की बात करनेवाले कभी सीबीआइ को आवेदन देते रहते थे.
9) पूर्णिया में हवाई अड्डा बन गया लगभग लगभग , सस्ते हवाई जहाज में 12 जिले के लोग जाएंगे.
10) एनएच 107 एक हजार करोड़ के दोहरीकरण, पूर्णिया-खगड़िया 650 करोड, किशनगंज में बाइपास, 6 किमी 4 लेन गंगा पर साहिबगंज पुल, गलगलिया, अररिया सुपौल रेलखंड , 1 लाख 25 हजार करोड, 7 साल में 1 लाख 35 करोड का हिसाब लेकर आया हूं. नीतीश बाबू अपना हिसाब दीजिए, कुर्सी बचाने के अलावे क्या किया.