पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के दूसरे बैच का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के दो संकुलो नवादा व गभीरार में स्कूल रेडीनेस मॉड्यूल ‘चहक’ के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे बैच का समापन 24 सितंबर दिन शनिवार को हो गया। इस प्रशिक्षण के दौरान कुल 84 विद्यालय प्रधान व वर्ग 1 के नामित शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षक विनय कुमार प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान बच्चे, बचपन और उनके सहज विकास के बारे में प्रतिभागियों को बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान बालगीत, कविता, खेल, कहानी, चित्रांकन, हस्तकला आदि गतिविधियो पर चर्चा की गई। जिससे प्रतिभागी विकसित समाज के आधार पर अपने विद्यालय के बच्चों को शिक्षा के प्रति तत्पर बनाने का काम करेंगे। प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण के द्वारा प्रतिभागियों को शारीरिक विकास और इसके बुनियादी ज्ञान, सामाजिक भावनात्मक विकास, पर्यावरण जागरूकता पर चर्चा प्रदर्शन व समूह कार्य, प्रकृति के अनुसार हाव-भाव आदि अन्य गतिविधियों के साथ प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षक नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को किताबों का बोझ ना देकर खेल-खेल, गीत, नृत्य आदि गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देंगे जिससे बच्चे स्कूल आने के लिए तत्पर रहेंगे तथा कक्षा में रुचि के साथ गतिविधियों में भाग लेंगे। जिससे बच्चों का विद्यालय से जुड़ाव होगा।
मेंटर प्रकाश चन्द्र द्विवेदी बताया कि चहक प्रशिक्षण बच्चों का विद्यालय से जुड़ाव सुदृढ़ करने में सहायक साबित होगा। चहक कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष मॉड्यूल के तहत 3 माह तक बच्चों को विशेष शिक्षा दी जाएगी जिससे उनका स्कूल के प्रति जुड़ाव अत्यधिक हो सके। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना। बच्चे विद्यालय में उपस्थित होकर पढ़ाई में रुचि ले और विद्यालय में उनकी मुस्कुराहट बनी रहे इसलिए इस कार्यक्रम को चहक नाम दिया गया है।
प्रशिक्षण के दौरान विनय कुमार तिवारी, पशुपति नाथ पांडे, विमलेश कुमार, लालदेव राम, पंकज कुमार सिंह, अवधेश सिंह, विजय राम, शंभू राम, रामनाथ प्रसाद, श्रीराम यादव, महेश भगत, बैजनाथ सिंह, गायत्री कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमित्रा कुमारी, नीलम कुमारी, शशिकला चौरसिया, जयंती अमृता सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़े…….
- मनरेगा में लूट की पूरी छूट रात में मजदूर नही जेसीबी और हाइवा से होता है काम
- मशरक की खबरें : विकास करने के नाम पर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख में तनातनी
- शव के साथ डेढ़ साल, सूख गई लाश, अकड़ गईं हड्डियां, मां-बाप बोले-जिंदा है हमारा बेटा
- बर्थडे पार्टी में युवक की गोली मारकर हत्या,पार्टी में गांव के युवक से हुई थी गाली-गलौज, आरोपी फरार