Raghunathpur: दिनदहाड़े अपराधियों ने छिनतई की घटना को दिया अंजाम
Raghunathpur: G N VALLEY विद्यालय ने बच्चों को कराया शैक्षणिक परिभ्रमण
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के टारी बाजार निवासी शत्रुघ्न सोनी के साथ अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। शत्रुघ्न सोनी जिनकी उम्र लगभग 55 वर्ष की है के अनुसार महेंद्रानाथ धाम से पूजा करके लौटने के दौरान टारी-नेवारी रोड पर पुलिया के पास अपाचे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों के द्वारा पीछे से टक्कर मारी गई.
जिससे वे मोटरसाइकिल सहित रोड पर गिर गए। शत्रुघ्न सोनी इसके पहले कुछ समझ पाते तब तक अपराधी उनके गले से सोने की चेन झपटकर टारी बाजार की तरफ भाग निकले। पुलिस तहकीकात के दौरान बाजार की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधी भागते हुए नजर आ रहे हैं। सभी अपने चेहरों पर मास्क लगाए हुए हैं।
Raghunathpur: G N VALLEY विद्यालय ने बच्चों को कराया शैक्षणिक परिभ्रमण
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के टारी बाजार स्थित जीएन वैली स्कूल के तरफ से विद्यालय के छात्र/छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए पटना स्थित चिड़ियाघर ले जाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर कुंदन सर ने बताया कि चिड़ियाघर में बच्चे जंगली जानवरों, विभिन्न देशों के भिन्न-भिन्न प्रकार के पक्षियों, सांप, मछली, शुतुरमुर्ग आदि को देखकर उत्साहित दिखे तथा सब के बारे में जानकारियां इकट्ठी करने में लगे रहे। उन्होंने बताया कि बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण कराने से बच्चे खुले स्थान और स्वच्छ वातावरण के साथ नए अनुभव पाते हैं जिनके द्वारा बच्चे इतिहास, विज्ञान और प्रकृति को नजदीक से समझ पाते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले बच्चे जो शहर व शहर के ट्रैफिक नियमों के बारे में सिर्फ किताबों में पढ़ते हैं कभी इससे रूबरू अवगत नहीं हो पाते हैं। उसे अवगत कराना तथा शहर के व्यस्त जीवन व विकास के बारे में उनको समझाना साथ ही पशु-पक्षियों, जीव-जंतुओं व प्रकृति को नजदीक से देखने, समझने व जानकारी प्राप्त करने के मकसद से बच्चों का भ्रमण कार्यक्रम कराया गया। बच्चे इस भ्रमण के बाद अत्यधिक प्रसन्न व प्रभावित दिख रहे थे। इस यात्रा को संचालित करने में लगे शिक्षक तथा स्कूल डायरेक्टर कुंदन सर का बहुत बड़ा व सराहनीय योगदान रहा है।
- यह भी पढ़े……
- पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के दूसरे बैच का हुआ समापन
- मनरेगा में लूट की पूरी छूट रात में मजदूर नही जेसीबी और हाइवा से होता है काम
- महिला ने छह महीने से चल रहे ‘खेल’ से उठाया पर्दा,कैसे ?
- शव के साथ डेढ़ साल, सूख गई लाश, अकड़ गईं हड्डियां, मां-बाप बोले-जिंदा है हमारा बेटा