उत्सव के साथ पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण सम्पन्न

उत्सव के साथ पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के जीरादेई  प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरथुआ में रीडीनेस के तहत प्रथम चरण के अवशेष शिक्षक-शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण चहक शनिवार को उत्सव के साथ सम्पन्न हो गया। दो चरणों में संचालित इस प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी 102 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के कुल 204 प्रधानाध्यापक व प्रथम वर्ग के नामित शिक्षक-शिक्षिका प्रशिक्षु के तौर पर भाग लिये। प्रशिक्षण के क्रम में बताया गया कि कक्षा एक व दो के बच्चों के बीच गीत-संगीत, नृत्य व खेल आधारित गतिविधियों से अपनापन की भावना जागृत कर विद्यालय में ठहराव व शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा नौनिहालों के हितार्थ यह ठोस व सकारात्मक कदम उठाया गया है।

प्रशिक्षणोपरांत चहक कार्यक्रम को विद्यालयी धरातल पर उतारने के लिए लक्षित किया गया है जिससे बच्चें पढ़ाई को बोझिल व उबाऊ नहीं समझे । बच्चे विद्यालय में आकर सिर्फ स्टेच्यू न बने बल्कि सदियों से रटने की प्रचलित पारंपरिक ढर्रे से ऊपर उठकर चहक के चार आयाम भाषा विकास, सामाजिक व भावनात्मक विकास, संख्या ज्ञान व पर्यावरण जागरूकता व शारीरिक विकास को अगले तीन महीने तक विद्यालय में खुशनुमा माहौल कायम कर विविध रोमांचक गतिविधियों के माध्यम से पढ़ना सुनिश्चित करें। मौके पर बीईओ विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नामांकन के पश्चात जब बच्चे पहली बार विद्यालय की अनजान दुनिया में प्रवेश करते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपने मां-बाप से जुदा होने का गम सताता है।

साथ ही उसके अंदर संकोच, भय व डर का आवरण घेरे रहता है। जिसे पाटने के लिए चहक की रोमांचक दुनिया नौनिहालों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि खेल एक ऐसा रोमांचक लोक है जहां बच्चे बेसुध होकर खाना-पीना तक भूल जाते हैं। इस बाबत चहक प्रशिक्षण के माध्यम से बुनियादी शिक्षा को खेल से जोड़ा गया है। ताकि बच्चे नैसर्गिक रूप से पठन-पाठन को खुशी-खुशी बगैर किसी बोझ के सीख सकें।

उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों से इस प्रशिक्षण को शत-प्रतिशत विद्यालयी धरातल पर उतार कर नौनिहालों को नियमित विद्यालय आने के लिए ललक पैदा करने का निर्देश दिया। मौके पर विद्यालय संचालक नरेंद्र कुमार वर्मा, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मो. बेलाल, प्रशिक्षक प्रेम किशोर पांडेय, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार, अजीत कुमार यादव, अभिमन्यु शर्मा, मेंटर जुनेद अली, मनोज कुमार सिंह व राजेश कुमार राम समेत प्रथम चरण के अवशेष विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

यह भी पढे

Raghunathpur: दिनदहाड़े अपराधियों ने छिनतई की घटना को दिया अंजाम

पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के दूसरे बैच का हुआ समापन

मनरेगा में लूट की पूरी छूट रात में मजदूर नही जेसीबी और हाइवा से होता है काम

मशरक की खबरें :  विकास करने के नाम पर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख में तनातनी

Leave a Reply

error: Content is protected !!