हसनपुरा की खबरें : दुर्गा पूजा पर्व को ले शांति समिति के नाम पर खानापूर्ति
बैठक में नपं के एक भी जनप्रतिनिधि नही हुए उपस्थित
आगामी 10 अक्टूबर को नपं चुनाव एवं हसनपुरा के प्रतिमा विसर्जन को ले असमंजस की स्थिति
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार की शाम दुर्गा पूजा पर्व को ले शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में व थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर की उपस्थिति में किया गया।
हालांकि बैठक में नगर पंचायत के एक भी पूजा समिति, लाइसेंसी धारक, जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित नही हुए। हद तो तब हुई जब नगर पंचायत में आगामी 10 अक्टूबर को मतदान भी होना है, और हसनपुरा में मतदान के दिन प्रतिमा विसर्जन का तिथि भी है।
जहां आनन-फानन में थाना परिसर में पहुंचे फरियादियों को बैठा कर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अधिकारियों ने उपस्थित सभी लोगों से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मनाने की अपील की। कहा कि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अफवाह की सूचना मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन को दें। वही लाइसेंसी धारक व पूजा समिति ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।
हसनपुरा में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा आज
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पन्द्रह सेंटरों पर आज रविवार को बुनियादी महापरीक्षा लिया जाएगा। यह परीक्षा संकुल संचालक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक के देख रेख में होगी। जो कि 10 बजे से 4 बजे तक ली जाएगी। यह परीक्षा साक्षर महिलाओं का लिया जाएगा। प्रखंड अंतर्गत 300 परीक्षार्थियों की परीक्षा ली जानी है।
इस दौरान सभी प्रधानाध्यपक, शिक्षा सेवक उपस्थित होकर परीक्षा लेंगे। इन केंद्रों में मध्य विद्यालय रजनपुरा, नया प्राथमिक विद्यालय गागल खां के टोला, प्राथमिक विद्यालय खाजेपुर खुर्द, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा हिंदी में 2, मध्य विद्यालय हसनपुरा में 2, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरंडा उर्दू में 2, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसन्तनगर, प्राथमिक विद्यालय सहुली बालक, प्राथमिक विद्यालय रफीपुर कन्या, मध्य विद्यालय रफीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी, नया प्राथमिक विद्यालय फलपुरा कन्या शामिल है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: G N VALLEY विद्यालय ने बच्चों को कराया शैक्षणिक परिभ्रमण
उत्सव के साथ पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण सम्पन्न
रघुनाथपुर: राज्य स्तरीय तरंग मेंधा उत्सव 2022 में आनंद दुबे ने हासिल किया प्रथम स्थान