गंदगी और अतिक्रमण की भेंट चढ़ा दरौली प्रखंड का यह पोखरा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के डरैली मठियां गांव के पोखरा टोला वार्ड नंबर 2 स्थित जल संचय योजना अंतर्गत चिन्हित पोखरा गंदगी और अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी के पास आवेदन लिखा है ।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार अंचल अधिकारी दरौली के उदासीनता के कारण पोखरा साफ नहीं हो पाया । और स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है।
गौरतलब है की इस वर्ष बारिश कम होने के कारण फसलों के सिंचाई के लिए ग्रामीणों के पास बचा एक मात्र विकल्प पोखरे की ऐसी स्थिति से फसलों की सिंचाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है ।
इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया की लगातार पदाधिकारियों को सूचित करने के बाद भी पोखरें की सफाई नहीं हुई है अगर ऐसी चला तो ग्रामीण आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर की खबरें : एम डी एम में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में पहुंची बी ई ओ
सिधवलिया की खबरें : गंडक में मां को बचाने गए बेटा डूबकर हुआ लापता
लोकमंथन अपने परिवेश के बारे में सोचने के लिए एक मंच प्रदान करना है,कैसे ?
जदयू जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर चलायेगा सतर्कता एवम जागुरुकता अभियान