डगमगाते कदमों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 3 और 5 अक्टूबर को
दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में क्यूज कम्पटीशन छठवीं बार हो रहा है आयोजित
कक्षा 4 से 8 और 9 से 12 के विद्यार्थी ले सकते हैं भाग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
परिंदों से भी ऊंची हमारी उड़ान होगी,एक बार नही कई बार होगी।चल रहा होगा जमाने मे जब हारने का दौर,देखना जीत हमारी उसी दरम्यान होगी।।
उक्त स्लोगन के साथ एक बार फिर रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार पंचायत के कौसड बिचली पट्टी काली मंदिर के परिसर में सुदूर ग्रामीण इलाकों के छात्रों के डगमगाते कदमो को मंजिल तक पहुचाने के उद्देश्य से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता इस बार 3 अक्टूबर दिन सोमवार और 5 अक्टूबर दिन बुधवार को आयोजित किया गया हैं।
दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित क्यूज प्रतियोगिता लगातार छठवीं बार आयोजित किया जा रहा है जिसके छपरा,कौसड व नेवारी के तीन निजी विद्यालय सहयोगी संस्थान के रूप में है।
दो खण्डों में आयोजित क्यूज प्रतियोगिता होगी.खण्ड क में वर्ग 4 से 8 तक एवं खण्ड ब में वर्ग 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है।
यह भी पढ़े
गंदगी और अतिक्रमण की भेंट चढ़ा दरौली प्रखंड का यह पोखरा
भगवानपुर की खबरें : एम डी एम में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में पहुंची बी ई ओ
सिधवलिया की खबरें : गंडक में मां को बचाने गए बेटा डूबकर हुआ लापता
लोकमंथन अपने परिवेश के बारे में सोचने के लिए एक मंच प्रदान करना है,कैसे ?
जदयू जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर चलायेगा सतर्कता एवम जागुरुकता अभियान