यमुनागढ़ गढ़देवी मंदिर मेंं प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सज-धज कर तैयार है ऐतिहासिक यमुनागढ़ का गढ़देवी मंदिर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू गई । नवरात्रि को लेकर तैयारियां और मंदिर परिसर में चहल पहल तेज हो गई हैं। शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय पर्व के पहले दिन माता के शैल पुत्री रुप की पूजा-अर्चना होगी। बड़हरिया प्रखंड के सभी माता के मंदिरों व दरबारों को सजाने -संवारने का काम पूरा कर लिया गया है। इसी कड़ी में बड़हरिया के ऐतिहासिक यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर सहित उसके परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी सजाया गया है।
वहीं गढ़देवी मंदिर का रंग-रोगन के बाद फूलों से सजाया गया है.जबकि मंदिर परिसर के प्रवेशद्वार पर भव्य गेट बनाया गया है,जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है।इतना ही नहीं, माता के भक्तों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर बड़हरिया -सीवान मार्ग की दोनों वहीं दूसरी ओर समय कम होकर भक्त भी व्रत व पूजा-अर्चना को लेकर उत्साहित हो तैयारियों में जुट गए हैं।
दरअसल, सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। जिसके चलते देवी मंदिरों में विशेष सजावट की जा रही है। मंदिरों में रंगाई पुताई का कार्य पूरा हो चुका है। अब मंदिरों में साफ सफाई का कार्य चल रहा है। इसके अलावा मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।विदित हो कि थावे की देवी के मंदिर की तरह बड़हरिया के ऐतिहासिक यमुनागढ़ के गढ़देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।यहां पर नवरात्रि में काफी संख्या में श्रद्धालु देवी मां के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं।
यहां विशेष रौनक देखने को मिलती है। दिनभर इन मंदिरों में कार्यक्रम चलते हैं, सुबह और शाम श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ती है। इसी क्रम में नवरात्रि को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर में दिनभर सजावट का काम चलता रहा। रंग बिरंगी लाइटों से मंदिर को सजाकर सजावट को अंतिम रूप दिया गया है। इसके अलावा मंदिर के बाहर प्रसाद आदि की दुकानें भी सजाई चुकी हैं। बाजार में भी माता के पोशाक की दुकानों सज गई हैं। नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। श्रद्धालु भी नवरात्र की तैयारियों में जुट गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गयी हैं।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : जलालपुर खुर्द गांव से ट्रक चोरी
मां अम्बिका भवानी के दरबार में दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़
मशरक की खबरें : अपराध नियंत्रण के लिए मशरक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
पानापुर में मृत शिक्षकों के परिजनों को दी सहयोग राशि
पुलिस के जवान ने ही स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटा, सारण पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन
डगमगाते कदमों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 3 और 5 अक्टूबर को
Raghunathpur: सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय अखंडअष्टयाम