केपीएस केन्‍द्रीय विद्यालय में  आयोजित निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ स्‍वास्‍थ्‍य जांच

केपीएस केन्‍द्रीय विद्यालय में  आयोजित निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ स्‍वास्‍थ्‍य जांच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पटना एवं सीवान के चिकित्‍सकों ने बच्‍चों एवं उनके अभिभावकों का किया स्‍वास्‍थ्‍य जांच

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

के.पी.एस केन्द्रीय विद्यालय सिवान एवम् फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पटना के सहयोग से विशाल निशुल्क जाँच शिविर का आयोजन आज दिनांक 25/09/2022 को स्कूल परिसर में बच्चों एवम् उनके अभिभावकों का जाँच किया गया ।

जाँच में सभी लोगो का ब्लड प्रेशर, सुगर, SPO2 एवम् ECG की जाँच एवम् चिकित्सा परामर्श परिसर में आये डॉक्टर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कुमार सुमन एवम् जेनरल फिजिशयन डॉ. संजीव कुमार के द्वारा किया गया|  शिविर में  दंत चिकित्‍सक डा0 अजीत कुमार एवं  ईएनटी डा0  प्रदीप कुमार ने भी चिकित्सा परामर्श दिया ।

शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करने के बाद के.पी.एस केंद्रीय विद्यालय कमला नगर बरहनी के संचालक   पप्पु कुमार सिंह जी एवम् प्रबंधक  मुकेश कुमार सिंह जी ने अब बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी अपनी नजर रखी है.

बच्चे जब स्वस्‍थ्‍य ही नहीं रहेंगे तो फिर तरकी कैसे हो पाएगा. बच्चे कल के भविष्य है इसलिए अब उनकी सेहत की जिम्मेवारी भी आपके के.पी.एस परिवार ने उठाई है.  बच्चों को शिक्षित करने के साथ समाज शिक्षित एवं जागरूक करने की दिशा में के.पी.एस केंद्रीय विद्यालय ने एक और ठोस कदम उठाते हुए अब मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य जांच  की पहल की है.  के.पी.एस केंद्रीय विद्यालय परिवार को इस बात की शिकायत मिलती रही है कि विद्यालय ग्रामीण इलाके में होने के वजह से कई बच्चे अक्सर अस्वस्‍थ्‍य रहते हैं. जिस वजह से उनका पठन-पाठन का कार्य बाधित होता है

 

परिवार के लोग ग्रामीण इलाके से होने के कारण पूरी जागरूकता नहीं दिखाते हैं और समय पर उनको मेडिकल चेकअप नहीं मिल पाता है| जिस वजह से कई लोगों के कई गंभीर बीमारियों का पता नहीं चल पता है और बाद में इसका नुकसान पूरे समाज को उठाना पड़ता है.

अब के.पी.एस केंद्रीय विद्यालय ने ही निश्चय किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज के हर तरह का स्वास्थ्य जांच कराई जाए..इसी दिशा में पटना से डॉक्टरों की टीम केपीएस केंद्रीय विद्यालय पहुंचकर एक मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया है.. जिसमें विद्यालय के शिक्षकों के साथ बच्चे और उनके अभिभावकों का भी शारीरिक जांच की जाएगी.

पटना और सिवान के विभिन्न  चिकित्सको की निगरानी में मेडिकल कैंप का आयोजन आज के.पी.एस केंद्रीय विद्यालय के प्रांगण में किया गया है इस शिविर में 700 लोग लाभांवित हुये|

 

यह भी पढ़े

 

नवरात्रि के प्रथम दिन लगाया गया पौधारोपण 

यमुनागढ़ गढ़देवी मंदिर मेंं प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बड़हरिया में विधानसभा अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत, क्षेत्रवासियों ने किया सम्मानित

सिधवलिया की खबरें : जलालपुर खुर्द गांव से ट्रक चोरी

मां अम्बिका भवानी के दरबार में दर्शन करने उमड़ी भक्तों की भीड़

मशरक की खबरें :  अपराध नियंत्रण के लिए मशरक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

पानापुर में मृत शिक्षकों के परिजनों को दी सहयोग राशि 

पुलिस के जवान ने ही स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटा, सारण पुलिस ने  मामले का किया उद्भेदन

डगमगाते कदमों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 3 और 5 अक्टूबर को

Raghunathpur: सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हुआ 10 दिवसीय अखंडअष्टयाम 

Leave a Reply

error: Content is protected !!