भाजपा के खिलाफ जदयू ने निकाला सतर्कता एवं जागरूकता मार्च
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, आंदर, सीवान (बिहार)
केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जदयू द्वारा आंदर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह ने कहा कि भाजपा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ रही है। इस साजिश का पर्दाफाश करने के लिए मार्च का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से भाजपा पूरे देश में अलग-थलग पड़ गई है।
हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विपक्षी एकता के प्रयासों से 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरी तरह सफाया तय है। भाजपा देश में सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के साथ ही संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने और विभिन्न जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने में लगी है।
वहीं प्रदेश महासचिव शम्भू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे। इस हिसाब से आठ वर्षों में 16 करोड़ नौजवानों को नौकरी मिलना चाहिए था। लेकिन नौकरी के बदले सरकार ने सभी नौजवानों को ठगने का काम किया।
मोदी जी ने 2014 में बिहार की जनता से वादा किया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। नौजवान सेना की बहाली कंप्लीट किये फिर भी उनको नौकरी नहीं मिला। महंगाई काफी बढ़ गई है, रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी लगाकर गरीबों का दोहन किया जा रहा है। सरकार जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रही है।
जदयू नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक माहौल खराब करने में बीजेपी के लोग लगे हैं। मौके पर मुखिया अमरनाथ राम, मनोज सिंह, रामाकांत पाठक, शैलेश सिंह, जयराम साहनी, प्रदीप प्रसाद, अजय यादव, बैरिस्टर यादव, रामाकांत राम, रामईश्वर चौहान, लव सिंह, चंदन सिंह, रंजीत सिंह, चन्द्रदेव गोंड़, अमित गोंड़, राधेश्याम सिंह, बलराम सिंह, उमेश प्रसाद, अभय सिंह, विक्की सिंह, भुआल ठाकुर, पवन सिंह, शैलेश भगत, बिहारी गोंड़ इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
कैसे कोई समूह घोषित किया जाता है आतंकी संगठन ?
दो दशक बाद अभिनेत्री आशा पारेख ने जीता अवॉर्ड
क्या एक बार पुनः असम आना ही होगा !
सीवान कसेरा टोली में घर में घुस कर चोरों ने की लाखाे की चोरी
क्या सिसवन ढाला अब बन जायेगा रेलवे ओवरब्रिज ?