जदयू कार्यकर्ताओं ने निकाला जागरूकता मार्च
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
केंद्र सरकार पर बिहार का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाते हुए जदयू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला .पार्टी के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पानापुर स्थित गांधी चौक से मार्च की शुरुआत की एवं लोगो को केंद्र सरकार की नीतियों से सचेत रहने की अपील की .
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि विकास विरोधी केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ नफरत की राजनीति करती है .
बिहार की जनता भाजपा द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को कामयाब नही होने देगी . जागरूकता मार्च में प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा , जिलापार्षद रत्नेश कुमार भास्कर, बब्लू कुशवाहा ,टनु सिंह, हरेंद्र सिंह, राकेश भारती , अच्छे लाल
सिंह, हरेंद्र महतो, बच्चा साईं, संतोष सिंह , रमेश महतो, कुन्दन कुमार,शुभनाथ कुशवाहा, मोहर्रम मिया, अमरजीत साह, चंद्रिका कुशवाहा,पवन पटेल, सुभाष कुमार,चंदन कुमार सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता शामिल थे .
यह भी पढ़े
आखिर क्या है मोहन भागवत के मस्जिद जाने के मायने ?
सीवान उभर सकता है देश के पर्यटन मानचित्र पर!
क्या है कुर्मी जाति का राजनीतिक इतिहास ?
Balia: ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के पूर्व आईटी सेल प्रभारी की मनाई गई द्वितीय पुण्यतिथि