जयप्रभा सेतु के चेक पोस्ट पर दर्जनों शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिला उत्पाद विभाग की पुलिस ने माँझी के जयप्रभा सेतु के चेक पोस्ट पर सोमवार की शाम जांच शिविर लगाकर उत्तरप्रदेश से सेतु के रास्ते शराब पीकर आ रहे दर्जन भर शराबियों को गिरफ्तार कर छपरा भेज दिया। बताया जा रहा है कि सभी शराबी यूपी से शराब का लुत्फ उठाकर माँझी के रास्ते अपने अपने घर जा रहे थे।
उसी दौरान पुलिस ने सभी शराबियों को ब्रेन एनलाइजर से जांच कर अल्कोहल की पुष्टि करते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद उत्पाद अधिकारी ने बताया कि शराब का नशा करने वाले लोगो की पहले जांच की जाती है तथा शराब पीने के पुष्टि होने के बाद ही गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाती है। मेडिकल जांच के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया जाता है।
यह भी पढ़े
भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं यमुनागढ़ की गढ़देवी
सिसवन की खबरें : जदयू ने केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला मार्च
हम हिंदी को क्यों स्वीकार कर रहे हैं ?
बेटियां न हों तो यह संसार ही थम जाएगा,कैसे ?
पूर्व के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का 2 साल का मानदेय नहीं मिला
चंपारण से दिल्ली जा रही बस के चक्का में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मची