अपराधियों ने कैशियर को चाकू मार किया जख्मी
कुख्यात अपराधी हथकड़ी खोलकर हो गया फरार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के सराय ओपी थाना क्षेत्र के मां पुर गांव के समीप मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे बाइक पर सवार अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैशियर को चाकू घोंप जख्मी का रुपयों से भरा बैग लूट लिया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी कैशियर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जख्मी कैशियर का नाम मिथिलेश कुमार है जो भागलपुर शहर के निवासी तार किशोर प्रसाद का पुत्र है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट का कैशियर मिथिलेश कुमार बाइक से शहर में व्यवसायियों के पास लहना वसूलने गया था.
अपराधियों ने पीछाकर मारा चाकू
बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति लहना वसूल का जब वो लौट रहा था तब पीछा कर रहे बाइक पर सवार अपराधियों ने माह पुर गांव के समीप घेर लिया तथा चाकू मार जख्मी कर जख्मी का रुपयों से भरा बैग लूट लिया. कैशियर द्वारा अपराधियों का विरोध किया गया जिसके कारण अपराधियों ने चाकू से उसके पूरे शरीर को गोद डाला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दिया. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले स्थानीय लोग ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों की मदद से घायल कैशियर को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
बैग में कितने पैसे थे किसी को नहीं पता
ट्रांसपोर्ट के कर्मचारियों ने लूट की बात तो बताई लेकिन बैग में कितने रुपए इसकी जानकारी नहीं हो सकी. कर्मचारियों का कहना था कि बैग में एक लाख से अधिक रुपए होने की संभावना है.घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी उपेंद्र कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि चाकू लगने के कारण आंतरिक अंगों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है. घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुख्यात अपराधी हथकड़ी खोलकर हो गया फरार
जिला सत्र न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया एक अपराधी बुधवार को फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. फरार कैदी की पहचान लक्ष्मीपुर थाना निवासी कुख्यात अपराधी राम रतन पांडेय उर्फ ददबा के रूप में किया गया है. वो लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर का निवासी है और उस पर वर्तमान में कई सारे मामले दर्ज हैं. कई कांडों के आरोपित दादबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद बुधवार को आर्म्स एक्ट के एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट हाजत में रखा गया था. इसके बाद एडीजे चतुर्थ के न्यायालय में उसकी पेशी होनी थी.
आर्म्स एक्ट में होनी थी पेशी
आरोपी को जब कोर्ट हाजत से हथकड़ी लगा कर ले जाया जा रहा था, तब उसने ढीली हथकड़ी का लाभ उठा कर अपना हाथ छुड़ा लिया और भाग निकला. बताते चलें कि राम रतन पांडेय उर्फ ददबा पर लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 15/19, 50/19, 99/20, 173/20, 436/20, 110/21, 111/21, 201/21 तथा कटोरिया थाना कांड संख्या 181/20 सहित कई मामले दर्ज हैं. जिसमें लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 111/21 में आर्म्स एक्ट के मामले में बुधवार को उसकी पेशी होनी थी. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी.
पहले भी भाग चुके हैं कई अपराधी
यह भी बता दें कि जमुई न्यायालय परिसर से कैदियों के भागने की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी यहां से कई कैदी फरार हो चुके हैं, जिसमें टनटन मिश्रा, रमेश हेंब्रम सहित कई ऐसे खूंखार कैदियों का नाम शामिल है. कई अपराधी कोर्ट हाजत से सुरंग बनाकर फरार निकलने में कामयाब हुए तो कुछ ने बम धमाकों से पूरे कोर्ट परिसर को दहला कर अपने भागने का रास्ता बनाया था. बहरहाल एक और कैदी के कोर्ट से फरार होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.