मतदाता सूची का किया गया विखंडीकरण, गुरुवार से होगी इवीएम की कमीशिनिंग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को दिनभर गहमागहमी रही। व्यय संग्रहण को लेकर प्रत्याशियों की भीड़ दिनभर बनी रही। वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी की उपस्थिति में बुधवार को व्यय पंजी के निर्गतीकरण के साथ ही वोटरलिस्ट का विखंडीकरण किया। इसकी जानकारी देते बीडीओ सह एआरओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि व्यय पंजी का निर्गतीकरण किया गया।
जिसमें शिक्षक हरेंद्र पंडित, सोनू मिश्र, महफूज आलम,अवधेश कुमार,शैलेंद्र सिंह, रजनीश कुमार, संदीप कुमार,नीतीश कुमार पटेल, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, विकास सिंह आदि चुनावकर्मियों ने अहम् भूमिका निभाई। वहीं अनुमति कोषांग में चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति दी गयी।
एआरओ सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और एआरओ सह बीपीआरओ सूरज कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के विखंडीकरण के तहत नगर पंचायत के 19 बूथों के लिए पांच सेटों वोटरलिस्ट तैयार हो रही है।इसका निष्पादन पंचायत सचिव हंस कुमार दुबे, ब्रजभूषण प्रसाद, नसीरुल्लाह, अशोक कुमार राय,ओमप्रकाश राम आदि ने किया।जबकि बीपीआरओ सह एआरओ सूरज कुमार की देखरेख में बुधवार को मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व पार्षद पद प्रत्याशियों को व्यय विवरणी पंजी निर्गतीकरण किया गया।
वहीं अनुमति कोषांग के प्रभारी सह बीसीओ जुबैर अहमद की देखरेख में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति दी गयी। अनुमति कोषांग के प्रभारी श्री अहमद ने बताया कि आज प्रत्याशियों को 14 वाहनों की अनुमति दी गयी। जबकि गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी भवन सह प्रखंड कार्यक्रम के सभागार में बने वज्रगृह में इवीएम की कमीशनिंग की जायेगी, जिसकी तमाम तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
बीडीओ सह एआरओ प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि कुल 19 मतदान केंद्रों के लिए इवीएम का 242 बीयू और 232 सीयू उपलब्ध है जिसकी गुरुवार को कमीशनिंग होगी। मौके पर एआरओ सह जेएसएस कृष्ण कुमार मांझी, प्रधान लिपिक अशोक कुमार, भरतप्रसाद सिंह,नाजीर सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, पंकज कुमार, प्रीतम कुमार, अशोक कुमार, राधेश्याम रावत सहित अन्य चुनावकर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मंदिर में देवी की मुर्तियां आपस में करती हैं बात
अपराधियों ने कैशियर को चाकू मार किया जख्मी
भारतवर्ष के कण-कण में लोक निहित है- आरिफ मोहम्मद खान
लोकमंथन 2024 में हम सभी एक बार फिर मिलेंगे !