महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में स्नेह-मिलन कार्यक्रम संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विद्या भारती विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता के अवकाशप्राप्त आचार्य धनुर्धारी प्रजापति के सम्मान में आज गुरुवार को एक स्नेह-मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस स्नेह-मिलन समारोह में विद्यालय की प्रबन्धकारिणी समिति के उपाध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे सहित अन्य महावीरी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी तथा महावीरी विजयहाता के समस्त आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित थे। अतिथियों का परिचय विद्यालय के उपप्राचार्य मंगलदेव राय ने कराया।
कार्यक्रम का सुन्दर संचालन मोनिका राय ने किया। इस क्रम में अवकाशप्राप्त आचार्य का शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया तथा विद्यालय परिवार की ओर से अन्य प्रेमोपहार भी दिए गए तथा जीवन की नई पारी के लिए हार्दिक भावभीनी मंगलकामनाएँ भी दी गईं।
इस अवसर पर मनोज पाठक, हरिराम शर्मा, मनोज सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सरोज मिश्र, प्रवीण चन्द्र मिश्र, शशिकांत तिवारी, अमन पांडेय, आशुतोष पांडेय, शंभूनाथ तिवारी, देवानंद श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह, संजय सिंह आदि आचार्यों ने निवर्तमान आचार्य के साथ अपने अनुभव साझा किए। मुरली कुमार मिश्र तथा सुधा पांडेय द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा कार्यक्रम का आरंभ तथा शांति मंत्र द्वारा समापन किया गया। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम बेहद भावुक माहौल में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया
इंटरनेट से उत्पन्न भविष्य की चिंताओं की पड़ताल करती पुस्तक ” इंटरनेट की बदनाम दुनिया “
लोकमंथन 2022ः लोक परंपरा में शक्ति की अवधारणा पर वक्ताओं ने रखे विचार
बिहार में एक बार ख़ूनी खेल : बालू खनन विवाद में पांच की हत्या
बिहार में एक बार ख़ूनी खेल : बालू खनन विवाद में पांच की हत्या