युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा

युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा, इस उपलक्ष में एक सप्ताह तक ब्लड डोनेशन कैंप, फल वितरण, हेलमेट वितरण एवं अन्य कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आशय की जानकारी युवा क्रांति रोटी बैंक के संयुक्त सचिव सह अशोक अलंकार के मालकिन नीतू गुप्ता एवं उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल ने गुरुवार को साहिबगंज स्थित उर्मिला कंप्लेस के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं।

मीडिया को संबोधित करते हुए नीतू गुप्ता एवं बिंदिया जयसवाल ने कहा कि युवा क्रांति बैंक भूखों और गरीबों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है और अपने अभियान में सफल भी हो रहा है। जिसकी चर्चा समाज में होती रही रही है जो बड़ा ही पुण्य का काम है। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि समाज के सहयोग से संचालित युवा क्रांति रोटी बैंक अब गरीब बच्चियों को शादी कराने का भी सिलसिला शुरू कर दिया है जिसका शुभारंभ हाल ही में कुछ महीना पहले हुआ है। आगामी 10 अक्टूबर को युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।

इससे पूर्व आगामी 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप,फल वितरण,हेलमेट वितरण वृक्षारोपण सहित अनेकों समाजिक कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक के फाउंडर इंजीनियर विजय राज ने कहा कि स्थापना दिवस को लेकर तैयारी जोरों -शोर से चल रही है।

स्थापना दिवस के अवसर पर युवा क्रांति में रोटी बैंक के युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी के गणमान्य अतिथि गण को भी आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें शिरकत करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों में रेहान,अर्जुन, लडडू एवं सौरभ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

आपको सफलता के लिए लड़ना, जूझना पड़ सकता है-प्रधानमंत्री

पुलिस के लिए मुसीबत बने दो बैल,क्यों ?

मशरक की खबरें :  खनन निरीक्षक  ने अवैध बालू लदे तीन ट्रक किया जप्‍त

रूटीन में ये खाने से नहीं होगी कोई दिल की बीमारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!