मशरक की खबरें : खनन निरीक्षक ने अवैध बालू लदे तीन ट्रक किया जप्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)/
मशरक – छपरा एस एच 90 पर मशरक केंद्रीय विद्यालय के पास अवैध बालू लदे ट्रक को लेकर जिला प्रशासन ने की करवाई। खान निरीक्षक सारण शिवचंद्र प्रसाद ने औचक भ्रमण के दौरान अवैध बालू ढुलाई कर रहे एक साथ तीन ट्रक को पकड़ा । जिसमे 14 चक्का का दो एवम 12 चक्का का एक ट्रक है , जिसपर 3900 घन फीट बालू लदा था। हालांकि कारवाई के दौरान तीनो चालक एक साथ फरार हो गए । ट्रक जब्त कर खान निरीक्षक ने थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा को ट्रक हवाले कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया।
घोघाड़ी नदी में स्नान के दौरान डूबे लड़के का शव 24 घंटे बाद बरामद , परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में घोघारी नदी में स्नान के दौरान 13 वर्षीय लड़के की डूबकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है मृतक गाव के लड़कों के साथ बुधवार को घोघाड़ी नदी में स्नान करने गया था वही पर वह गहरे पानी में डूब गया जिसकी स्थानीय ग्रामीणों और एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चल पाया वही गुरूवार को उसका शव पानी में बहता देख मछुआरों ने उसे बाहर निकाला। मृतक कवलपुरा गांव निवासी वार्ड-8 के पूर्व वार्ड सदस्य टुनटुन सिंह का 13 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार हैं। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया।वही शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक मध्य विद्यालय बहादुरपुर में वर्ग-6 का छात्र है।वही तीन भाईयों में सबसे छोटा हैं। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मोहित गांव के ही लड़कों के साथ घोघाडी नदी में नहाने गया था वही पर नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगा जब तक साथ में नहा रहे लड़के चिल्लाकर ग्रामीणों को बुलाते तब तक वह नदी के गहरे पानी में डूब चुका था।जिसका शव गुरूवार को बरामद किया गया। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह, समाजसेवी रंजन यादव, मुखिया प्रत्याशी दिनेश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया।
राजद अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष के पद पर दो दावेदार, फर्जी तरीके से लेटर पैड के इस्तेमाल की शिकायत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड में राजद अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के पद के लेटर पैड को लेकर दुरूपयोग की शिकायत सामने आई जिसमें मशरक प्रखंड अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बंगरा गांव निवासी महाचंद्र नट ने थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और पार्टी के वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर सूचित किया और मीडिया के माध्यम से बताया कि वे राजद अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर हैं वही उनको पता चला कि राजीव रंजन उर्फ रामप्रवेश राम जो सोनौली गांव निवासी हैं उसके द्वारा भी अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ का लेटर पैड छपवाकर फर्जी तरीके से इस्तेमाल करता है जिसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी सभी विभागों के प्रमुख को लिखित देकर जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा कि उनके पद का दुरूपयोग कर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है वही राजद अनु जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुपेन्दर नाथ चौधरी से फोन पर मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि महाचंद्र नट ही मशरक प्रखंड के लिए राजद पार्टी के अनु जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाएं गये।
यह भी पढ़े
रूटीन में ये खाने से नहीं होगी कोई दिल की बीमारी
भारत में हार्ट डिजीज से मौतें दोगुनी हुईं,कैसे ?
क्या है PFI जैसे संगठनों का इतिहास ?
भारत की ये सबसे पुरानी ट्रेन :150 साल से चल रही है